स्कूल फंक्शन में बेटे जेह की परफॉर्मेंस देख खुशी से उछले सैफ अली खान, करीना ने दीं फ्लाइंग किस, वीडियो वायरल
Kareena Kapoor-Saif Ali Khan Video: हाल ही में सैफ अली खान और करीना कपूर अपने छोटे बेटे जेह के स्कूल फंक्शन में पहुंचे। इस दौरान बेटे को स्टेज पर परफॉर्म करते देख दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
विस्तार
अभिनेत्री करीना कपूर खान और सैफ अली खान हाल ही में नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में पहुंचे। इस फंक्शन में करीना के छोटे बेटे जेह ने भी स्टेज पर परफॉर्म किया। छोटे बेटे की परफॉर्मेंस पर बेबो और सैफ खुशी से उछल पड़े। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों का रिएक्शन देखने लायक है।
सैफ अली खान ने किया चीयर, बेबो ने दी फ्लाइंग किस
करीना कपूर और सैफ अली खान न सिर्फ बेटे जेह के स्कूल फंक्शन में शामिल हुए, बल्कि लाडले को परफॉर्म करते देख खुशी से उछल पड़े। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जेह को मंच पर परफॉर्म करते देख सैफ अली खान उन्हें चीयर करते हैं। वहीं, करीना कपूर खुशी से फ्लाइंग किस करती नजर आती हैं। अपने माता-पिता को देख जेह भी बेहद खुश हुए और उन्होंने भी फ्लाइंग किस किया।
अंबानी फैमिली भी मौजूद रही
जूनियर स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में अंबानी फैमिली भी मौजूद रही। इस दौरान नीता अंबानी, मुकेश अंबानी, आकाश अंबानी-श्लोका, अनंत-राधिका और ईशा अंबानी सभी मौजूद रहे। नन्हे-मुन्ने बच्चों को परफॉर्म करते देख सभी ने एंजॉय किया और उनका हौसला बढ़ाया।
करीना कपूर और सैफ अली खान का वर्क फ्रंट
करीना कपूर और सैफ अली खान ने साल 2012 में शादी रचाई थी। कपल ने साल 2016 में बड़े बेटे तैमूर का स्वागत किया। वहीं, 2021 में दूसरे बेटे जेह का स्वागत परिवार में किया। करीना कपूर अक्सर अपने दोनों बेटों के साथ क्यूट फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती हैं। करीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे फिल्म 'दायरा' में नजर आएंगी। वहीं सैफ अली खान 'हैवान' में नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल रिलीज होगी।