{"_id":"6971ffcb9d10bcc18c0b9681","slug":"know-interesting-facts-about-border-1997-before-watching-border-2-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सात मिनट में बना गाना, इस वजह से रिप्लेस हुए संजय दत्त; 'बॉर्डर 2' देखने से पहले पढ़ें 'बॉर्डर' के किस्से","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
सात मिनट में बना गाना, इस वजह से रिप्लेस हुए संजय दत्त; 'बॉर्डर 2' देखने से पहले पढ़ें 'बॉर्डर' के किस्से
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Thu, 22 Jan 2026 04:19 PM IST
विज्ञापन
सार
Border: लगभग 28 वर्षों के बाद 'बॉर्डर' फिल्म का सीक्वल 'बॉर्डर 2' रिलीज हो रहा है। इसे देखने से पहले कई लोग फिल्म 'बॉर्डर' के बारे में जानना चाहते हैं। इस खबर में हम 'बॉर्डर' से जुड़े कुछ रोचक किस्से बता रहे हैं।
बॉर्डर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिनेमाघरों में आज फिल्म 'बॉर्डर 2' रिलीज हो रही है। इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह फिल्म 'बॉर्डर' (1997) का सीक्वल है। फिल्ममेकर्स उम्मीद कर रहे हैं कि यह फिल्म भी 'बॉर्डर' की तरह कामयाब हो। फिल्म 'बॉर्डर' आज भी कई मामलों में खास है। इस फिल्म की कहानी और गाने आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं। ऐसे में 'बॉर्डर 2' देखने से पहले आइए जानते हैं 'बॉर्डर' से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।
असली कहानी पर आधारित
फिल्म 'बॉर्डर' साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुई लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी। इस युद्ध में दो भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। इसमें 120 भारतीय सेना के सैनिकों ने 3 हजार दुश्मन सेना को हराया था। फिल्म में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की भूमिका निभाई थी, जो असल जिंदगी के हीरो थे। सनी देओल ने इस रोल के लिए 1.2 करोड़ रुपये फीस ली थी।
Trending Videos
असली कहानी पर आधारित
फिल्म 'बॉर्डर' साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुई लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी। इस युद्ध में दो भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। इसमें 120 भारतीय सेना के सैनिकों ने 3 हजार दुश्मन सेना को हराया था। फिल्म में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की भूमिका निभाई थी, जो असल जिंदगी के हीरो थे। सनी देओल ने इस रोल के लिए 1.2 करोड़ रुपये फीस ली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉर्डर
- फोटो : यूट्यूब
असली हथियारों का उपयोग
निर्देशक जेपी दत्ता चाहते थे कि दर्शक जब फिल्म को देखें तो असली महसूस करें। इसलिए उन्होंने फिल्म में असली सेना के टैंक और विमानों का उपयोग किया था। शूटिंग के लिए भारतीय वायु सेना के असली हॉकर हंटर विमानों का इस्तेमाल किया गया था। इसके अलावा, फिल्म की शूटिंग में असली सेना के जवानों ने हिस्सा लिया था। इसमें गोला-बारूद जैसे असली उपकरणों का इस्तेमाल किया गया था। यह फिल्म बीकानेर के रेगिस्तानों में असली जगहों पर शूट की गई थी, जो 1971 की लोंगेवाला की लड़ाई की असली जगहें थीं।
कमाल की थी स्टारकास्ट
'बॉर्डर' में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, तब्बू, पूजा भट्ट, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा, राखी गुलजार, शरबानी मुखर्जी और सपना बेदी जैसे कलाकार थे।
निर्देशक जेपी दत्ता चाहते थे कि दर्शक जब फिल्म को देखें तो असली महसूस करें। इसलिए उन्होंने फिल्म में असली सेना के टैंक और विमानों का उपयोग किया था। शूटिंग के लिए भारतीय वायु सेना के असली हॉकर हंटर विमानों का इस्तेमाल किया गया था। इसके अलावा, फिल्म की शूटिंग में असली सेना के जवानों ने हिस्सा लिया था। इसमें गोला-बारूद जैसे असली उपकरणों का इस्तेमाल किया गया था। यह फिल्म बीकानेर के रेगिस्तानों में असली जगहों पर शूट की गई थी, जो 1971 की लोंगेवाला की लड़ाई की असली जगहें थीं।
कमाल की थी स्टारकास्ट
'बॉर्डर' में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, तब्बू, पूजा भट्ट, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा, राखी गुलजार, शरबानी मुखर्जी और सपना बेदी जैसे कलाकार थे।
'बॉर्डर 2' ने वरुण धवन को कितना बदला? तस्वीरें शेयर कर एक्टर ने साझा किया अनुभव
बॉर्डर
- फोटो : यूट्यूब
कास्टिंग से जुड़े दिलचस्प तथ्य
- जेपी दत्ता ने फिल्म की कहानी सुनाने के बाद सनी देओल से पूछा था कि वह कौन सा रोल करना चाहेंगे, तो सनी देओल ने तुरंत मेजर चांदपुरी का किरदार चुना था।
- मूल रूप से विंग कमांडर एमएस बावा की भूमिका के लिए संजय दत्त को चुना गया था लेकिन उस समय उनके जेल जाने और कानूनी समस्याओं के कारण उनकी जगह जैकी श्रॉफ को लिया गया।
- फिल्म के लिए सलमान खान से संपर्क किया गया था लेकिन वह रोल के लिए तैयार नहीं थे, इसलिए उन्होंने मना कर दिया। अक्षय कुमार ने भी फिल्म करने से मना कर दिया। फिर अजय देवगन से संपर्क किया गया। उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि वह मल्टी स्टारर फिल्म नहीं करना चाहते।
- आखिरकार नए एक्टर अक्षय खन्ना को लेफ्टिनेंट धर्मवीर का रोल निभाने के लिए साइन किया गया। इस रोल के लिए आमिर खान और सैफ अली खान ने भी मना कर दिया था।
- अनिल कपूर ने फिल्म साइन कर ली थी और जेपी दत्ता के साथ काम करने को लेकर उत्साहित थे। हालांकि फिल्म 'विरासत' में काम करने की वजह से उन्हें यह फिल्म छोड़नी पड़ी।
- जब सुनील शेट्टी को फिल्म के लिए अप्रोच किया गया तो उन्होंने पहली बार में मना कर दिया। इसके बाद जेपी दत्ता ने इस रोल के लिए अरमान कोहली से संपर्क किया। हालांकि जब उन्होंने दूसरी बार शेट्टी से संपर्क किया तो वह फिल्म करने के लिए मान गए।
- विनोद खन्ना और नसीरुद्दीन शाह को 1994 में फिल्म के लिए साइन किया गया था लेकिन बाद में वे फिल्म से हट गए।
बॉर्डर
- फोटो : यूट्यूब
लंबी अवधि की होने के बावजूद हुई हिट
फिल्म 'बॉर्डर' की लंबाई लगभग 3 घंटे 17 मिनट थी। यह अवधि उस वक्त के हिसाब से बहुत ज्यादा थी। फिर भी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म 12 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी। बॉक्स ऑफिस पर इसने 66.70 करोड़ रुपये कमाए थे।
हिट हुआ था फिल्म का गाना
फिल्म का गाना 'संदेशे आते हैं' बहुत हिट हुआ था। इस गाने से सोनू निगम घर-घर में मशहूर हो गए। कई निर्माता, निर्देशक और संगीत निर्देशक ने उनके साथ काम किया। उन दिनों वह शो 'सा रे गा मा पा' होस्ट कर रहे थे।
फिल्म 'बॉर्डर' की लंबाई लगभग 3 घंटे 17 मिनट थी। यह अवधि उस वक्त के हिसाब से बहुत ज्यादा थी। फिर भी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म 12 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी। बॉक्स ऑफिस पर इसने 66.70 करोड़ रुपये कमाए थे।
हिट हुआ था फिल्म का गाना
फिल्म का गाना 'संदेशे आते हैं' बहुत हिट हुआ था। इस गाने से सोनू निगम घर-घर में मशहूर हो गए। कई निर्माता, निर्देशक और संगीत निर्देशक ने उनके साथ काम किया। उन दिनों वह शो 'सा रे गा मा पा' होस्ट कर रहे थे।
बॉर्डर
- फोटो : यूट्यूब
7 मिनट में बना था गाना
फिल्म का हिट गाना 'संदेशे आते हैं' महज 7 मिनट में बनकर तैयार हो गया था। जेपी दत्ता जावेद अख्तर के साथ मिलकर अनु मलिक के घर गए। जावेद अख्तर, अनु मलिक को बताते गए और गाने की पूरी धुन बन कर तैयार हो गई। यह एक कल्ट गाना बन गया। यह आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है।
फिल्म को मिले पुरस्कार
उस वक्त फिल्म में बेहतरीन गाने और देशभक्ति के संदेश के लिए तीन नेशनल अवॉर्ड मिले थे। फिल्म को 43वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 11 नॉमिनेशन मिले थे। सबसे अच्छे निर्देशक के लिए जेपी दत्ता को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। अक्षय खन्ना को बेस्ट डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। सबसे अच्छे संगीत के लिए जावेद अख्तर को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।
जेपी दत्ता ने इस फिल्म के लिए सबसे अच्छे निर्देशक का अपना पहला और एकमात्र फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता।
फिल्म का हिट गाना 'संदेशे आते हैं' महज 7 मिनट में बनकर तैयार हो गया था। जेपी दत्ता जावेद अख्तर के साथ मिलकर अनु मलिक के घर गए। जावेद अख्तर, अनु मलिक को बताते गए और गाने की पूरी धुन बन कर तैयार हो गई। यह एक कल्ट गाना बन गया। यह आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है।
फिल्म को मिले पुरस्कार
उस वक्त फिल्म में बेहतरीन गाने और देशभक्ति के संदेश के लिए तीन नेशनल अवॉर्ड मिले थे। फिल्म को 43वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 11 नॉमिनेशन मिले थे। सबसे अच्छे निर्देशक के लिए जेपी दत्ता को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। अक्षय खन्ना को बेस्ट डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। सबसे अच्छे संगीत के लिए जावेद अख्तर को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।
जेपी दत्ता ने इस फिल्म के लिए सबसे अच्छे निर्देशक का अपना पहला और एकमात्र फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता।