Nawazuddin Siddiqui: हड्डी में अनुराग संग स्क्रीन साझा करते वक्त असहज हो गए थे नवाज, अभिनेता ने किया खुलासा
इस फिल्म से उनके लुक और ट्रांसजेंडर किरदार को लेकर नवाजुद्दीन पहले ही खूब लाइमलाइट बटोर चुके हैं। अब अभिनेता ने खुलासा किया वह अनुराग कश्यप संग सक्रीन साझा करते हुए काफी असहज हो गए थे।


विस्तार
हड्डी में अनुराग संग स्क्रीन साझा करते वक्त असहज हो गए थे नवाज
बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आखिरी बार लोकप्रिय फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के साथ फिल्म हड्डी में देखा गया था, जिन्होंने फिल्म में अभिनय भी किया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था। इस भूमिका को करने के बाद नवाज ने स्वीकार किया कि दर्शक उन्हें गंभीर, गहन भूमिकाओं में देखना पसंद करते हैं। यह एक ऐसी दिशा है जिसमें वह गहराई तक जाने का इरादा रखते हैं।
दुखद: मशहूर तमिल निर्माता वीए दुरई का निधन, 59 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
अभिनेता ने किया दिलचस्प खुलासा
इंटरव्यू में आगे फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के साथ स्क्रीन साझा करने पर नवाज ने कहा, 'मुझे लगता रहा कि जब हम सीन कर रहे थे तो मुझे लगा कि वह मुझे टोकेंगे और कहेंगे 'तुम सीन ठीक से नहीं कर रहे हो। इसे इस तरह करो या उस तरह करो।' मुझे खुशी थी कि उन्होंने मुझे सही नहीं किया बल्कि हम दोनों के साथ खुशी-खुशी काम किया है।'
Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा इन अभिनेत्रियों का टीवी से है गहरा नाता, इंडस्ट्री को छोड़ छोटे पर्दे पर आजमाई किस्मत
अनुराग के लिए कही यह बात
नवाज ने आगे कहा, 'उनके साथ काम करना मजेदार था क्योंकि उनके पास कुछ बहुत कुछ मजेदार था बताने के लिए। खासकर फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर। हालांकि, मुझे थोड़ा अजीब लग रहा था क्योंकि वह उस समय शारीरिक रूप से बहुत ठीक नहीं थे। मुझे उसके साथ क्रूर व्यवहार करना पड़ा, लेकिन उस समय उसकी हालत ठीक नहीं थी।'