सब्सक्राइब करें

सोशल मीडिया: यश दासगुप्ता के साथ एन्जॉय कर रही हैं नुसरत जहां, यूजर बोले- शर्म करो!

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ललित फुलारा Updated Wed, 27 Oct 2021 06:28 PM IST
विज्ञापन
Nusrat Jahan is enjoying with Yash Dasgupta user said  be a little ashamed
नुसरत जहां - फोटो : Instagram
loader
अभिनेत्री से सांसद बनीं नुसरत जहां लगातार सुर्खियों में रहती हैं। वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। इस वक्त नुसरत जहां अभिनेता यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं और उनकी शादी की अफवाहें भी उड़ती रहती हैं। दरअसल, नुसरत जहां अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यश दासगुप्ता के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं, जिससे यूजर्स तरह-तरह के कयास लगाते रहते हैं। दो महीने पहले मां बनी नुसरत जहां इस वक्त अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ कश्मीर में छुट्टियां मना रही हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nusrat (@nusratchirps)

Trending Videos
Nusrat Jahan is enjoying with Yash Dasgupta user said  be a little ashamed
नुसरत जहां, यश दास गुप्ता - फोटो : सोशल मीडिया
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बाकायदा इसकी तस्वीरें भी डाली हैं। जिसके बाद कुछ यूजर्स उनको ट्रोल कर रहे हैं। भले ही तस्वीर में नुसरत जहां अकेली दिख रही हैं, लेकिन उनकी इस तस्वीर से यश दासगुप्ता का भी कनेक्शन है। अपनी नई तस्वीर में नुसरत जहां ने हाथ में छाता थाम रखा है और वह बर्फ की वादियोंं का आनंद ले रही हैं।  उनके छाते के ऊपर बर्फ ही बर्फ गिरी हुई है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, अगर किसेज बर्फ के टुकड़े होते तो मैं तुम्हें बर्फ का तूफान भेजती। यह लिखते हुए उन्होंने कश्मीर वैली, स्नोफॉल, हॉट चॉकलेट वेदर और विंटर रोमांस हैशटैग किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Nusrat Jahan is enjoying with Yash Dasgupta user said  be a little ashamed
यश दास गुप्ता, नुसरत जहां - फोटो : Instagram
उनकी इस तस्वीर पर यूजर के तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। कई यूजर्स जहां इस तस्वीर में उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ यूजर्स उन्हें कोस भी रहे हैं।  एक यूजर्स ने लिखा है कि तुमको शर्म नहीं आती बच्ची को अकले छोड़कर एन्जॉय कर रही हो। हालांकि, ज्यादातर यूजर्स उनकी इस तस्वीर पर प्यार बरसा रहे हैं।
Nusrat Jahan is enjoying with Yash Dasgupta user said  be a little ashamed
नुसरत जहां - फोटो : Instagram
नूसरत ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह यशदासगुप्ता के हाथ पर अपना हाथ फेर रही है। उन्होंने इस तस्वीर में यशदास गुप्ता को भी टैग किया है।

विज्ञापन
Nusrat Jahan is enjoying with Yash Dasgupta user said  be a little ashamed
नुसरत जहां - फोटो : सोशल मीडिया
गौरतलब है कि नुसरत जहां अपने ब्वॉयफ्रेंड यशदास गुप्ता के साथ अपने वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इससे पहले उन्होंने यश के साथ एक तस्वीर डाली थी जिसमें उन्होंने भूरे रंग की हुडी और स्वेटपैंट सेट पहना था। वहीं, यश ने सफेद टी-शर्ट और जींस के ऊपर नेवी ब्लू जैकेट पहन रखी थी। अक्तूबर की शुरुआत में नुसरत ने अफवाहों को जोर दिया था कि उन्होंने यश के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। उन्होंने यश के जन्मदिन पार्टी की तस्वीरें साझा कीं थीं, जिनमें केक पर पति और डैड लिखा हुआ था। जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। नुसरत ने अपने एक इंटरव्यू में इशारा किया था कि उनकी और यश की शादी हो सकती है।  हालांकि, अभी उन्होंने अपने शादी को लेकर सार्वजनिक तौर पर खुलासा नहीं किया है।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed