{"_id":"691edd3928a33108f60f6d30","slug":"orry-share-music-concert-video-amid-drug-case-controversy-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ओरी ड्रग्स केस में समन के बावजूद पेश नहीं हुए, ट्रेविस स्कॉट के कॉन्सर्ट में दिखे; अब पुलिस का अगला कदम क्या?","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
ओरी ड्रग्स केस में समन के बावजूद पेश नहीं हुए, ट्रेविस स्कॉट के कॉन्सर्ट में दिखे; अब पुलिस का अगला कदम क्या?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:51 PM IST
सार
Orry Drug Case Controversy: बॉलीवुड सेलेब्स के करीबी दोस्त और इंफ्लुएंसर ओरी एक बार फिर से मुश्किल में फंस गए हैं। उनका नाम एक ड्रग्स केस में सामने आया है। गुरुवार को ओरी को पुलिस के सामने पेश होना था लेकिन वह नहीं पहुंचे। इसके बजाय रात भर यह इंफ्लुएंसर पार्टी करता दिखा।
विज्ञापन
ओरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड सेलेब्स के साथ नजर आने वाले इंफ्लुएंसर ओरी का नाम एक ड्रग्स में सामने आया है। मुंबई पुलिस ने इस इंफ्लुएंसर को समन भेजते हुए गुरुवार को पेश होने का कहा था। लेकिन ओरी पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। जबकि रात भर वह एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में झूमते दिखे। साथ ही वीडियो में वह आपत्तिजनक हरकतें करते भी दिखे।
Trending Videos
ओरी
- फोटो : इंस्टाग्राम@orry
पुलिस के समन की नहीं की परवाह, म्यूजिक कॉन्सर्ट में डांस किया
ओरी ने अपने ही इंस्टाग्राम पेज के स्टोरी सेक्शन में कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें वह अमेरिकी रैपर ट्रैविस स्कॉट के म्यूजिक कॉन्सर्ट में नाच रहे हैं। कल रात मुंबई में यह कॉन्सर्ट हुआ। ओरी ने जो वीडियो कॉन्सर्ट का शेयर किया है, उसमें वह अपने दोस्तों के साथ दिख रहे हैं। साथ ही कुछ फोटो में ऐसे साइन हाथ से बना रहे थे तो आपत्तिजनक कहे जाएंगे। बताते चलें कि समन दिए जाने के बावजूद ओरी के पेश न होने पर अब मुंबई पुलिस ओरी को एक बार और समन भेजेगी। अगर इसके बावजूद भी ओरी पुलिस के सामने पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: फैशन शो में मीरा कपूर और ओरी ने दिखाए जलवे, तब्बू ने जोशीले अंदाज में किया रैंप वॉक; देखें वायरल वीडियो
क्या है ड्रग्स से जुड़ा मामला?
बुधवार को ओरी को 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस ने समन भेजा है। ओरी को आज सुबह 10 बजे एंटी-नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट के सामने पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया था। लेकिन वह नहीं पहुंचे। पहले भी ओरी एक विवाद का हिस्सा बने थे। इसी साल मार्च में वे वैष्णो देवी दर्शन के लिए अपने दोस्तों के साथ गए थे। उस दौरान एक होटल में उन्होंने कथित तौर पर शराब पार्टी की थी, जबकि कटरा और वैष्णो देवी क्षेत्र में शराब पीना सख्त प्रतिबंधित और दंडनीय अपराध है। इस मामले में भी पुलिस ने ओरी समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। हालांकि वह विवाद समय के साथ शांत हो गया।
सिग्नेचर पोज के लिए भी चर्चा में ओरी
ओरी बॉलीवुड की पार्टियों, फिल्म स्टार्स की गेदरिंग और स्टारकिड्स के साथ दोस्ती को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इसके अलावा ओरी हर बॉलीवुड इवेंट में अपने सिग्नेचर पोज के साथ दिखाई देते हैं। ओरी की दोस्तों की लिस्ट में जान्हवी कपूर, सुहाना खान, आर्यन खान जैसे नाम शामिल हैं।
ओरी ने अपने ही इंस्टाग्राम पेज के स्टोरी सेक्शन में कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें वह अमेरिकी रैपर ट्रैविस स्कॉट के म्यूजिक कॉन्सर्ट में नाच रहे हैं। कल रात मुंबई में यह कॉन्सर्ट हुआ। ओरी ने जो वीडियो कॉन्सर्ट का शेयर किया है, उसमें वह अपने दोस्तों के साथ दिख रहे हैं। साथ ही कुछ फोटो में ऐसे साइन हाथ से बना रहे थे तो आपत्तिजनक कहे जाएंगे। बताते चलें कि समन दिए जाने के बावजूद ओरी के पेश न होने पर अब मुंबई पुलिस ओरी को एक बार और समन भेजेगी। अगर इसके बावजूद भी ओरी पुलिस के सामने पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: फैशन शो में मीरा कपूर और ओरी ने दिखाए जलवे, तब्बू ने जोशीले अंदाज में किया रैंप वॉक; देखें वायरल वीडियो
क्या है ड्रग्स से जुड़ा मामला?
बुधवार को ओरी को 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस ने समन भेजा है। ओरी को आज सुबह 10 बजे एंटी-नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट के सामने पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया था। लेकिन वह नहीं पहुंचे। पहले भी ओरी एक विवाद का हिस्सा बने थे। इसी साल मार्च में वे वैष्णो देवी दर्शन के लिए अपने दोस्तों के साथ गए थे। उस दौरान एक होटल में उन्होंने कथित तौर पर शराब पार्टी की थी, जबकि कटरा और वैष्णो देवी क्षेत्र में शराब पीना सख्त प्रतिबंधित और दंडनीय अपराध है। इस मामले में भी पुलिस ने ओरी समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। हालांकि वह विवाद समय के साथ शांत हो गया।
सिग्नेचर पोज के लिए भी चर्चा में ओरी
ओरी बॉलीवुड की पार्टियों, फिल्म स्टार्स की गेदरिंग और स्टारकिड्स के साथ दोस्ती को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इसके अलावा ओरी हर बॉलीवुड इवेंट में अपने सिग्नेचर पोज के साथ दिखाई देते हैं। ओरी की दोस्तों की लिस्ट में जान्हवी कपूर, सुहाना खान, आर्यन खान जैसे नाम शामिल हैं।