सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Pahalgam terror attack Khushboo Patani reaction says they are not terrorist start war with pakistani army

Pahalgam Attack: 'अब तो पाकिस्तान से सीधा युद्ध होना चाहिए..', जानें किस एक्ट्रेस की बहन ने कही ये बात?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Thu, 24 Apr 2025 10:40 AM IST
विज्ञापन
सार

Khushboo Patani viral video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों को धर्म पूछकर मार डाला, जिससे देशभर में गुस्सा भड़क उठा। अब अक्स आर्मी ऑफिसर और अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन खुशबू पटानी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की मांग की।
 

Pahalgam terror attack Khushboo Patani reaction says they are not terrorist start war with pakistani army
खुशबू पाटनी - फोटो : इंस्टाग्राम: @khushboo_patani
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पहलगाम 22 अप्रैल, मंगलवार को आतंक की आग में झुलस उठा। आतंकवादियों ने बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए 26 निर्दोष लोगों को उनके धर्म के आधार पर चुन-चुनकर मौत के घाट उतार दिया। इस जघन्य घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आम नागरिकों से लेकर बॉलीवुड हस्तियां तक इस हमले के खिलाफ गुस्से से उबल रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। इस बीच, अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन और एक्स आर्मी ऑफिसर खुशबू पाटनी ने अपने आक्रोश को बेबाकी से जाहिर किया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने की मांग करते हुए एक वीडियो साझा किया, जो अब चर्चा का केंद्र बन गया है।

loader
Trending Videos


 

अब वक्त है जवाबी कार्रवाई का...
हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली में एक नौ महीने की बच्ची को बचाकर सुर्खियां बटोरने वाली खुशबू पाटनी ने पहलगाम हमले पर अपनी प्रतिक्रिया से एक बार फिर सबका ध्यान खींचा है। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार स्टोरीज के जरिए उन्होंने पाकिस्तान और उसकी सेना पर जमकर निशाना साधा।
अपने वीडियो में भावुक और गुस्से से भरी खुशबू ने कहा, 'अब और बर्दाश्त नहीं। हम सालों से शांति की बात करते आए हैं, लेकिन आतंकवादियों ने हमारी इस कमजोरी का फायदा उठाया है। युद्ध आखिरी रास्ता हो सकता है, लेकिन अब वह समय आ गया है। पाकिस्तान और उसकी सेना को सबक सिखाने का वक्त है। यह कोई साधारण आतंकी हमला नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना की साजिश है। एक एक्स आर्मी ऑफिसर के तौर पर मैं कहती हूं कि हमारी सेना तैयार है, बस उन्हें हुक्म चाहिए।
Khushboo Patani: कौन हैं खुशबू पाटनी जो असल जिंदगी में हैं हीरो, ये वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ

विज्ञापन
विज्ञापन

भारत की सेना पर जताया भरोसा
यह धर्म के नाम पर की गई नृशंसता है और इसे अब और सहन नहीं किया जा सकता। खुशबू ने अपने वीडियो में भारतीय सेना की ताकत पर भरोसा जताते हुए कहा कि यह हमला सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। उन्होंने सरकार से कड़ा रुख अपनाने और आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की।
Mac Mohan: क्रिकेटर बनना चाहते थे पर बन गए एक्टर, बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस के मामा थे शोले के 'सांभा'

चर्चा में क्यों आईं खुशबू पाटनी
खुशबू पाटनी का नाम हाल के दिनों में न केवल उनकी आर्मी बैकग्राउंड के कारण, बल्कि उनके सामाजिक कार्यों के लिए भी चर्चा में रहा है। बरेली में एक लावारिस बच्ची को बचाने की उनकी कहानी ने लोगों के दिलों को छुआ था। अब पहलगाम हमले पर उनकी बेबाक राय ने उन्हें एक ऐसी शख्सियत के रूप में पेश किया है, जो न सिर्फ संवेदनशील है, बल्कि देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए कड़ा रुख अपनाने से भी नहीं हिचकतीं।
Khushboo Patani: नवजात की जान बचाकर चर्चा में आईं खुशबू पाटनी, कौन हैं और क्या करती हैं? यहां जानिए सबकुछ

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed