{"_id":"69750c01dd1f4f49080abb1a","slug":"palash-muchhal-sent-10-crore-defamation-case-against-vidnyan-mane-accusation-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'जिस सांगली ने इज्जत दी अब वही उनकी पोल खोलेगा..', पलाश के मानहानि मुकदमे पर विज्ञान करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'जिस सांगली ने इज्जत दी अब वही उनकी पोल खोलेगा..', पलाश के मानहानि मुकदमे पर विज्ञान करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:44 PM IST
विज्ञापन
सार
Palash Muchhal Defamation Notice: चीटिंग और फ्रॉड के आरोप लगाने वाले विज्ञान माने पर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल ने 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा ठोका है। इस मामले पर अमर उजाला से बात करते विज्ञान माने ने अपना पक्ष रखा।
पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना
- फोटो : इंस्टाग्राम@palash_muchhal
विज्ञापन
विस्तार
पलाश मुछाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त और फाइनेंसर विज्ञान माने ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए। अब शनिवार को पलाश मुछाल ने देर रात एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा की।जिसमें उन्होंने विज्ञान पर मानहानि का मुकदमा ठोकने की जानकारी दी। पलाश ने लिखा, ‘मेरे वकील श्रेयांश मिथारे ने सांगली निवासी विज्ञान माने को 10 करोड़ रुपये का मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है। उसने मेरे चरित्र को जानबूझकर खराब करने के इरादे से झूठे, असभ्य और मानहानिकारक आरोप लगाए हैं।’
Trending Videos
पलाश मुछाल
- फोटो : इंस्टाग्राम@palash_muchhal
पलाश के नोटिस पर विज्ञान माने ने क्या कहा?
पलाश के मानहानि के नोटिस पर विज्ञान माने ने भी जवाब दिया है। अमर उजाला से बातचीत में विज्ञान ने बताया कि उन्हें पलाश ने 10 करोड़ का डिफेमेशन भेजा है। हालांकि उन्हें यकीन है कि इससे उनका कुछ नुकसान नहीं होगा। उस डिफेमेशन कॉपी में पलाश के वकील ने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की कॉपी भी साझा की है।
ये खबर भी पढ़ें: शादी में रंगे हाथों पकड़े गए थे पलाश? स्मृति के दोस्त बोले- मैं तो शादी में था ही नहीं, खबर सुनकर शॉक्ड हूं
पलाश के मानहानि के नोटिस पर विज्ञान माने ने भी जवाब दिया है। अमर उजाला से बातचीत में विज्ञान ने बताया कि उन्हें पलाश ने 10 करोड़ का डिफेमेशन भेजा है। हालांकि उन्हें यकीन है कि इससे उनका कुछ नुकसान नहीं होगा। उस डिफेमेशन कॉपी में पलाश के वकील ने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की कॉपी भी साझा की है।
ये खबर भी पढ़ें: शादी में रंगे हाथों पकड़े गए थे पलाश? स्मृति के दोस्त बोले- मैं तो शादी में था ही नहीं, खबर सुनकर शॉक्ड हूं
विज्ञापन
विज्ञापन
पलाश मुछाल
- फोटो : इंस्टाग्राम@palash_muchhal
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पलाश की सच्चाई सामने लाएंगे विज्ञान माने
हालांकि विज्ञान का अब भी यही कहना है कि उन्होंने किसी मीडिया हाउस को कोई गलत बयान नहीं दिया। विज्ञान इस सिलसिले में कल 12 बजे सांगली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। विज्ञान ने आगे कहा, 'जिस सांगली ने पलाश को इतनी इज्जत दी। अब वही उनकी पोल खोलेगा। मैं मामले में पूरी सच्चाई जनता के सामने लाऊंगा। मैं कानूनी रूप से भी पलाश को करारा जवाब देने की तैयारी में हूं।'
ये खबर भी पढ़ें: 'स्मृति मंधाना के नाम पर पैसे लेता था पलाश मुछाल..', एक्टर-प्रोड्यूसर विज्ञान माने ने लगाए गंभीर आरोप
हालांकि विज्ञान का अब भी यही कहना है कि उन्होंने किसी मीडिया हाउस को कोई गलत बयान नहीं दिया। विज्ञान इस सिलसिले में कल 12 बजे सांगली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। विज्ञान ने आगे कहा, 'जिस सांगली ने पलाश को इतनी इज्जत दी। अब वही उनकी पोल खोलेगा। मैं मामले में पूरी सच्चाई जनता के सामने लाऊंगा। मैं कानूनी रूप से भी पलाश को करारा जवाब देने की तैयारी में हूं।'
ये खबर भी पढ़ें: 'स्मृति मंधाना के नाम पर पैसे लेता था पलाश मुछाल..', एक्टर-प्रोड्यूसर विज्ञान माने ने लगाए गंभीर आरोप
पलाश मुछाल
- फोटो : इंस्टाग्राम@palash_muchhal
क्या है पलाश मुछाल और विज्ञान माने का पूरा विवाद?
महाराष्ट्र के सांगली में कुछ दिन पहले विज्ञान माने ने पलाश मुछाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। विज्ञान माने ने आरोप लगाया था कि पलाश ने उनके साथ 40 लाख की धोखाधड़ी की है। बताते चलें कि विज्ञान माने स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त हैं। विज्ञान माने पेशे से फिल्म फाइनेंसर हैं। उनकी मुलाकात पलाश से स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना ने कराई थी। यह उस वक्त की बात है, जब पलाश सांगली आए थे। लेकिन बाद में स्मृति और पलाश की शादी टूट गई। विज्ञान का कहना था कि इसके बाद पलाश ने उनसे दूरी बनाई और पैसे वापस नहीं किए।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा विज्ञान ने पलाश पर लगाया गंभीर आरोप
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विज्ञान माने ने यह आरोप भी पलाश मुछाल पर लगाया है कि उन्होंने स्मृति मंधाना को शादी वाले दिन चीट किया था, वह किसी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़े गए थे। लेकिन विज्ञान माने ने अमर उजाला को बताया कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। वह तो स्मृति की शादी वाले दिन मौजूद ही नहीं थे। अब पलाश ने विज्ञान माने पर 10 करोड़ रुपये का मानहानि का केस ठोक दिया है।
महाराष्ट्र के सांगली में कुछ दिन पहले विज्ञान माने ने पलाश मुछाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। विज्ञान माने ने आरोप लगाया था कि पलाश ने उनके साथ 40 लाख की धोखाधड़ी की है। बताते चलें कि विज्ञान माने स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त हैं। विज्ञान माने पेशे से फिल्म फाइनेंसर हैं। उनकी मुलाकात पलाश से स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना ने कराई थी। यह उस वक्त की बात है, जब पलाश सांगली आए थे। लेकिन बाद में स्मृति और पलाश की शादी टूट गई। विज्ञान का कहना था कि इसके बाद पलाश ने उनसे दूरी बनाई और पैसे वापस नहीं किए।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा विज्ञान ने पलाश पर लगाया गंभीर आरोप
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विज्ञान माने ने यह आरोप भी पलाश मुछाल पर लगाया है कि उन्होंने स्मृति मंधाना को शादी वाले दिन चीट किया था, वह किसी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़े गए थे। लेकिन विज्ञान माने ने अमर उजाला को बताया कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। वह तो स्मृति की शादी वाले दिन मौजूद ही नहीं थे। अब पलाश ने विज्ञान माने पर 10 करोड़ रुपये का मानहानि का केस ठोक दिया है।