अब अक्षय कुमार की वजह से अटकी ‘हेरा फेरी 3’? फिल्म को लेकर परेश रावल ने दी बड़ी अपडेट, बाबू भैया पर कही ये बात
Paresh Rawal On Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर फैंस काफी बेचैन हैं और वो इसके बारे में अपडेट चाहते हैं। अब परेश रावल ने फिल्म को लेकर बड़ी जानकारी दी है। साथ ही अक्षय कुमार से अपने विवाद पर भी उन्होंने बात की। जानिए क्या कुछ कहा…
विस्तार
‘हेरा फेरी 3’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैंस फिल्म के बारे में हर छोटी-बड़ी अपडेट जानने को उत्सुक रहते हैं। हालांकि, पिछले साल परेश रावल के फिल्म से हटने की बात सामने आने के बाद फैंस को झटका लगा था। लेकिन अब बाद में वो फिर से फिल्म में शामिल हो गए। हालांकि, इसके बाद भी फिल्म की शूटिंग को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे फैंस थोड़ा चिंतित हैं। अब परेश रावल ने फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट साझा की है।
अक्षय और प्रोड्यूसर के बीच अटका है मामला
'द लावारी शो' से बातचीत में परेश रावल ने फिल्म को लेकर कहा कि ‘हेरा फेरी 3’ ट्रैक पर है, लेकिन कुछ शर्ते हैं। अभिनेता स्पष्ट किया कि फिल्म में देरी का कारण वह नहीं हैं, बल्कि अक्षय और निर्माताओं के बीच अनसुलझे मामले हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि फिल्म सही दिशा में आगे बढ़ रही है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म छोड़ने के बाद अक्षय द्वारा उन पर 25 करोड़ का मुकदमा दायर करने पर भी परेश रावल ने प्रतिक्रिया दी। मामले में शामिल रकम पर जोर देते हुए उन्होंने अक्षय कुमार को ही इस परेशानी का जिम्मेदार ठहराया और इसे तकनीकी समस्या बताया। उन्होंने कहा कि यह सब जो इस बीच हुआ कि अक्षय कुमार ने मुझ पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा कर दिया है, ठीक है ना, ये तो बस कछुआ छाप अगरबत्ती की तरह है। परेश ने कहा कि अक्षय और निर्माताओं से जुड़े मुद्दे के सुलझने के बाद वह कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने के लिए तैयार हैं।
बाबू राव के बिना ‘हेरा फेरी 3’ संभव नहीं
अपने किरदार बाबू राव के बारे में बात करते हुए परेश रावल ने कहा कि उनके बिना 'हेरा फेरी 3' नहीं बन पाएगी। बाबू राव के बिना फिल्म बनाना एक विपदा होगी। लेकिन विनम्रता से भी मैं कह रहा हूं कि अगर वे बाबू राव के बिना हेरा फेरी बना रहे हैं, तो यह एक आपदा होगी। अगर दोनों पक्षों के बीच मामला सुलझ जाता है, तो मैं पेपर्स पर साइन कर दूंगा। यह 100% होगा।
परेश रावल के फिल्म छोड़ने पर उठा था विवाद
यह विवाद तब शुरू हुआ था जब मई 2025 परेश रावल ने प्रियदर्शन के साथ क्रिएटिव मतभेदों के चलते 'हेरा फेरी 3' से बाहर निकलने का फैसला किया। परेश रावल ने दावा किया कि उन्हें अब अपनी भूमिका आकर्षक नहीं लग रही थी। उस समय खबरें आई थीं कि अक्षय ने परेश रावल के अचानक बाहर निकलने के कारण उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार किया था। हालांकि, जून 2025 में खबर आई कि परेश रावल ने प्रोजेक्ट में फिर से काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि मामले सुलझ गए हैं और निर्माताओं से प्रशंसकों की पसंदीदा फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता का सम्मान करने का अनुरोध किया। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। सितंबर 2025 में ‘हेरा फेरी 3’ का निर्माण रुक गया जब परेश रावल ने कुछ समय के लिए फिर से प्रोजेक्ट छोड़ दिया। हालांकि, प्रियदर्शन ने पुष्टि की कि कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं था, उन्होंने इस उथल-पुथल का कारण बाहरी दबावों को बताया। बाद में खबर आई कि शूटिंग फरवरी 2026 में शुरू होगी।
अक्षय, परेश और सुनील शेट्टी की तिकड़ी की होगी वापसी
साल 2000 में शुरू हुई ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्मों में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। इसीलिए जब ‘हेरा फेरी 3’ की घोषणा हुई तो मेकर्स ने साफ किया कि राजू, बाबू भैया और श्याम के किरदार में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी ही नजर आएंगे। वहीं फिल्म का निर्देशन भी प्रियदर्शन ही करेंगे, जिन्होंने पहली ‘हेरा फेरी’ को भी निर्देशित किया था। हालांकि, इन विवादों के चलते फिल्म की शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हो पाई है और फैंस का इंतजार बढ़ता जा रहा है।