Prabhas Praises Rasha Thadani: प्रभास ने की राशा थडानी की तारीफ, डेब्यू सॉन्ग 'छाप तिलक' पर कही यह खास बात
Prabhas Post For Rasha Thadani Singing Debut: राशा थडानी ने आगामी फिल्म 'लईकी लईका' के 'छाप तिलक' गाने से डेब्यू किया है। प्रभास ने राशा के गाने की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।
विस्तार
अभिनेत्री राशा थडानी ने फिल्म 'लईकी लईका' के गाने 'छाप तिलक' से गायन की शुरुआत की है। फिल्म 'द राजा साब' के स्टार प्रभास ने राशा के गायन प्रतिभा की खूब सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी है।
प्रभास का पोस्ट
प्रभास ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में राशा थडानी का गाना 'छाप तिलक' शेयर किया और लिखा, 'वाह, शानदार शुरुआत राशा थडानी #ChaapTilak में तुम्हारा प्रदर्शन सच्चा, भावपूर्ण और दिल से निकला हुआ है। बधाई हो।' राशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रभास का आभार जताते हुए लिखा, 'प्रभास सर, मैं हमेशा आभारी रहूंगी।'
'लईकी लईका' में नजर आएंगी राशा थडानी
फिल्म 'लईकी लईका' एक आने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसमें राशा मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ अभय वर्मा हैं। फिल्म की पहली झलक में स्ट्रीट स्टाइल और आधुनिक ग्रैफिटी का मिश्रण दिखता है। पहले पोस्टर में अभय और राशा एक संकरी, धुंधली गली में एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए। अभय ने गहरे रंग की टेक्सचर्ड जैकेट पहनी है, जो फटी हुई है। राशा ने हल्के रंग की पारंपरिक कुर्ती पहनी है, जिस पर खून के छींटे लगे हुए हैं। यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का लेखन और निर्देशन सौरभ गुप्ता ने किया है। सह-निर्माता भावना दत्ता तलवार और राघव गुप्ता हैं। राशा और अभय की फिल्म 'लईकी लईका' 2026 की गर्मियों में रिलीज हो सकती है।
राशा ने बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म 'आजाद' (2025) से डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ नए अभिनेता अमन देवगन थे। इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर थे और सह-निर्माता रॉनी स्क्रूवाला व प्रज्ञा कपूर थे। फिल्म में अजय देवगन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें: पिकलबॉल देखते हुए सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु का प्यारा पल इंटरनेट पर हुआ वायरल, देखें वीडियो...