दुबई के लिए रवाना हुए शाहरुख, स्टाइलिश अंदाज में एयरपोर्ट पर आए नजर; किंग खान को मिलेगा ये चर्चित अवॉर्ड
Shah Rukh Khan Viral Video: हाल ही में शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की रिलीज डेट अनाउंस हुई। उनके किरदार की झलक भी फैंस को मिली। फिल्म की चर्चा के बीच शाहरुख खान गुरुवार को दुबई के लिए रवाना हुए।
विस्तार
कैजुएल लुक में छाए 60 साल के शाहरुख खान
एयरपोर्ट पर शाहरुख खान की टाइट सिक्योरिटी के साथ नजर आए। गाड़ी से उतरते ही वह सीधा एयरपोर्ट की एंट्री की तरफ चले गए। पैपराजी ने उनकी फोटो क्लिक करने की कोशिश की। ब्लू डेनिम जींस और ब्लू हुडी और ब्लैक कैप पहने शाहरुख नजर आए। इस कैजुएल लुक में भी वह काफी स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। फैंस ने भी उनके लुक, स्टाइल पर हार्ट, फायर इमोजी रिएक्शन के तौर पर सोशल मीडिया पोस्ट में शेयर किए।
कब रिलीज होगी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’
शाहरुख खान ने बीते शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म ‘किंग’ का एक टीजर शेयर किया था। साथ ही अपनी इस अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है। यह फिल्म 24 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बार क्रिसमस का त्योहार शाहरुख खान के नाम होने वाला है। वह इस फिल्म में एक्शन अंदाज में नजर आएंगे।
ये एक्टर्स भी फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे
फिल्म 'किंग' को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा उनकी बेटी सुहाना खान भी एक अहम किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी हैं। सुहाना और अभिषेक के किरदारों को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है।