{"_id":"697ae01bf475ebd98105faa5","slug":"the-kerala-story-2-cast-ulka-gupta-aishwarya-ojha-and-aditi-bhatia-known-unknown-facts-2026-01-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कौन हैं उल्का गुप्ता, ऐश्वर्या ओझा और अदिति भाटिया? 300 करोड़ कमाने वाली फिल्म के सीक्वल में आएंगी नजर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
कौन हैं उल्का गुप्ता, ऐश्वर्या ओझा और अदिति भाटिया? 300 करोड़ कमाने वाली फिल्म के सीक्वल में आएंगी नजर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Thu, 29 Jan 2026 09:51 AM IST
विज्ञापन
सार
The Kerala Story 2 Cast: अदा शर्मा की साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' को क्रिटिक्स समेत दर्शकों का काफी प्यार मिला था। हाल ही में 'द केरल स्टोरी 2' का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। इस बार फिल्म में नई अभिनेत्रियां नजर आएंगी, तीनों चेहरे बड़े पर्दे के लिए नए हैं। जानिए, कौन हैं ये अभिनेत्रियां?
'द केरल स्टोरी' स्टार कास्ट
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन
विस्तार
धर्म परिवर्तन पर आधारित ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी ने दर्शकों के झकझोंर कर रख दिया था। अब इस फिल्म के मेकर्स ने दूसरे पार्ट का भी ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर ‘द केरल स्टोरी 2’ का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है। इस फिल्म में तीन नई एक्ट्रेस उल्का गुप्ता, ऐश्वर्या ओझा और अदिति भाटिया नजर आएंगी। जानिए, ये तीनों एक्ट्रेस कौन हैं? इनका करियर प्रोफाइल क्या है?
Trending Videos
उल्का गुप्ता
- फोटो : इंस्टाग्राम@ulkagupta
उल्का गुप्ता
- उल्का गुप्ता पहली बार टीवी सीरियल ‘झांसी’ की रानी में मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।
- हिंदी टीवी इंडस्ट्री में काम करने के बाद उल्का ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया।
- उल्का की पहली तेलुगु फिल्म 2015 में 'आंध्र पोरी' नाम से रिलीज हुई थी।
- उल्का गुप्ता ने रणवीर सिंह की 'सिम्बा' में भी अभिनय किया था।
- उल्का को अपने उम्दा अभिनय के लिए कई टीवी अवॉर्ड भी मिल चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐश्वर्या ओझा
- फोटो : इंस्टाग्राम
ऐश्वर्या ओझा
- ऐश्वर्या ओझा ने अमिताभ बच्चन के साथ एक कमर्शियल करके अपने करियर की शुरुआत की थी।
- वेब सीरीज 'हाफ सीए' में भी एश्वर्या ओझा ने अभिनय किया था।
- ऐश्वर्या ओझा ने 'रामयुग' में माता सीता का किरदार भी निभाया था।
- तापसी पन्नू की फिल्म 'हसीना दिलरुबा' में भी ऐश्वर्या नजर आई थीं।
- साउथ सुपरस्टार मोहनलाल और पृथवीराज सुकुमारन के साथ वो 'L2 एम्पुरान' का भी हिस्सा रही थीं।
अदिति भाटिया
- फोटो : इंस्टाग्राम
अदिति भाटिया
- अदिति भाटिया ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी।
- टेलीवीजन के फेमस शो 'ये हैं मोहब्बतें' में उन्होंने रुही का किरदार निभाया था।
- अदिति भाटिया फिल्म 'विवाह' में भी नजर आई थीं, वह उस वक्त 7 साल की थीं।
- 'शूटआउट एट लोखंडवाला' फिल्म में भी अदिति भाटिया ने अभिनय किया था।
- अब अदिति एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के तौर पर सक्रिया हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 6.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन