Prateik Babbar: ‘पिता की पत्नी और मेरी मां के बीच…’, प्रतीक ने बब्बर फैमिली को शादी में न बुलाने का कारण बताया
हाल ही में राज बब्बर के बेटे और एक्टर प्रतीक बब्बर ने अपनी जिंदगी, परिवार के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात की। साथ ही यह भी बताया क्यों उन्होंने अपने पिता, उनकी पहली पत्नी और परिवार को अपनी शादी में नहीं बुलाया।


विस्तार
अभिनेता राज बब्बर और दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे हैं प्रतीक बब्बर। राज बब्बर ने स्मिता से दूसरी शादी की लेकिन उनके निधन के बाद वह अपनी पहली पत्नी के पास लौट गए। प्रतीक का रिश्ता अपने पिता के परिवार और अपने सौतेले भाई-बहन से अच्छा रहा। लेकिन हाल में जब प्रतीक ने दूसरी शादी (14 फवरी 2025) की तो अपने पिता और उनके परिवार को नहीं बुलाया। इसके बाद से इनके रिश्तों में मनमुटाव बढ़ गया है। हाल ही में प्रतीक बब्बर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।
शादी में न बुलाने का कारण किया साझा
हाल ही में टाइम्स नाउ के साथ की गई बातचीत में प्रतीक बब्बर (प्रतीक स्मिता बब्बर) कहते हैं, ‘मेरे पिता की पत्नी (पहली पत्नी) और मेरी मां के बीच पास्ट में कुछ दिक्कतें रहीं, अगर आप 38-40 साल पहले के अखबार खोलकर देखेंगे तो बहुत सी बातें पता चलेंगी, जो उस वक्त कही गईं। मैं अगर अपनी मां (स्मिता पाटिल) के घर में उन्हें बुलाता तो यह अनैतिक होता।’
सोचा था परिवार के लिए कुछ अलग करेंगे
प्रतीक इंटरव्यू में आगे यह भी बताते हैं कि उन्होंने सोचा था कि शादी के बाद अलग से पिता के परिवार के लिए कुछ करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बताते चलें कि जब प्रतीक ने अपने शादी में राज बब्बर के परिवार को नहीं बुलाया तो सौतेले भाई और बहन ने काफी कुछ कहा। इसके बावजूद भी प्रतीक कहते हैं, ‘मैं आज भी नहीं बदला हूं, पहले जैसा ही हूं।’
इस साल इन फिल्मों में आए नजर
प्रतीक बब्बर के करियर की बात करें तो इस साल वह सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ और साउथ इंडियन फिल्म ‘हिट 3’ में नजर आए। वह कई वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें ‘चक्रव्यूह’ में उनके काम को काफी सराहा गया।