Bobby Deol: जब क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं प्रीति जिंटा, बॉबी ने सुनाया उनके अभिनेत्री बनने का किस्सा
Bobby Deol-Preity Zinta: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल ने हाल ही में एक दिलचस्प किस्सा साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि अभिनेत्री प्रीति जिंटा का सफर फिल्मों तक कैसे पहुंचा और कैसे वो एक वक्त पर क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनने का सपना देख रही थीं।
विस्तार
आज भले ही प्रीति जिंटा को लोग एक सफल अभिनेत्री के रूप में जानते हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत क्राइम की दुनिया को समझने के इरादे से की थी। इसका खुलासा बॉबी देओल ने किया है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल ने हाल ही में एक दिलचस्प किस्सा साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि अभिनेत्री प्रीति जिंटा का सफर फिल्मों तक कैसे पहुंचा और कैसे वो एक वक्त पर क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनने का सपना देख रही थीं।
प्रीति जिंटा से कैसे मिले बॉबी
इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में बॉबी देओल ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया। उन्होंने बताया, 'मैं कुछ अभिनेत्रियों को बचपन से जानता था, जैसे ट्विंकल खन्ना। प्रीति जिंटा को भी जानता था, क्योंकि जब मैं अपने दोस्तों के साथ बाहर जाता था तो वो वहां अक्सर मिल जाती थीं। वो मेरे एक दोस्त की दोस्त थीं, तब उन्होंने बताया था कि वो क्रिमिनल साइकोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं। मुझे तब भी वो बहुत कूल लगी थीं।'
बॉबी ने सुनाया शुरुआती करियर का दिलचस्प किस्सा
उस दौर में बॉबी देओल फिल्ममेकर शेखर कपूर के ऑफिस में रोजाना वक्त बिता रहे थे, क्योंकि उनकी पहली फिल्म उन्हीं के निर्देशन में बनने वाली थी। इस किस्से का जिक्र करते हुए बॉबी ने बताया, 'मैं रोज शेखर कपूर के ऑफिस जाता था। हम कहानियों पर चर्चा करते रहते थे, लेकिन फिल्म आगे नहीं बढ़ रही थी। इसी बीच शेखर कपूर को कोई और फिल्म मिल गई और मेरी स्क्रीन टेस्टिंग शुरू हो गई, तभी अचानक ऑफिस के सारे लोग मेरे दोस्त बन गए।'
View this post on Instagram
Khushi Kapoor: क्या खुशी ने कंफर्म कर दिया वेदांग के साथ रिलेशनशिप? पेंडेंट के डिजाइन से शुरू हुई चर्चा
प्रीति के नाम ने खींचा बॉबी का ध्यान
बॉबी ने खुलासा किया कि उस दौरान अचानक एक नाम ने उनका ध्यान खींचा, जो थीं प्रीति जिंटा। उन्होंने बताया, 'जब ऑफिस में लोगों ने कहा, ‘एक लड़की है- प्रीति जिंटा,’ तो मैंने तुरंत कहा कि अरे, ये नाम तो मैंने पहले भी सुना है। फिर मैंने उनका स्क्रीन टेस्ट देखा और मैं हैरान रह गया। वो वाकई कमाल कर रही थीं।'
Neha Kakkar: बहन सोनू से बढ़ती दूरी के बीच नेहा कक्कड़ ने बनाया किसके नाम का टैटू? फैंस हुए खुश
बॉबी की बदौलत प्रीति को मिली 'सोल्जर'
बॉबी उस वक्त 'सोल्जर' फिल्म पहले ही साइन कर चुके थे। जब डायरेक्टर अब्बास-मस्तान को फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश थी तो बॉबी ने बिना वक्त गंवाए प्रीति का नाम सुझा दिया। उन्होंने कहा कि मैंने अब्बास-मस्तान से कहा कि मेरे पास एक लड़की है- प्रीति जिंटा। उनका काम बहुत अच्छा है।' बॉबी ने यह भी बताया कि प्रीति के चर्चित साबुन के विज्ञापन ने भी उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई थी, जिससे उनकी पहचान और मजबूत हुई। दिलचस्प बात ये है कि प्रीति की पहली रिलीज फिल्म भले ही 'दिल से' रही हो, लेकिन उन्होंने 'सोल्जर' उससे पहले साइन की थी।