सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Preity Zinta wanted to be a criminal psychologist before heroine bobby deol reveals how she casted in Soldier

Bobby Deol: जब क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं प्रीति जिंटा, बॉबी ने सुनाया उनके अभिनेत्री बनने का किस्सा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Wed, 16 Apr 2025 08:24 PM IST
सार

Bobby Deol-Preity Zinta: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल ने हाल ही में एक दिलचस्प किस्सा साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि अभिनेत्री प्रीति जिंटा का सफर फिल्मों तक कैसे पहुंचा और कैसे वो एक वक्त पर क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनने का सपना देख रही थीं।

विज्ञापन
Preity Zinta wanted to be a criminal psychologist before heroine bobby deol reveals how she casted in Soldier
बॉबी देओल-प्रीति जिंटा - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज भले ही प्रीति जिंटा को लोग एक सफल अभिनेत्री के रूप में जानते हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत क्राइम की दुनिया को समझने के इरादे से की थी। इसका खुलासा बॉबी देओल ने किया है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल ने हाल ही में एक दिलचस्प किस्सा साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि अभिनेत्री प्रीति जिंटा का सफर फिल्मों तक कैसे पहुंचा और कैसे वो एक वक्त पर क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनने का सपना देख रही थीं।

Trending Videos

 

प्रीति जिंटा से कैसे मिले बॉबी
इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में बॉबी देओल ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया। उन्होंने बताया, 'मैं कुछ अभिनेत्रियों को बचपन से जानता था, जैसे ट्विंकल खन्ना। प्रीति जिंटा को भी जानता था, क्योंकि जब मैं अपने दोस्तों के साथ बाहर जाता था तो वो वहां अक्सर मिल जाती थीं। वो मेरे एक दोस्त की दोस्त थीं, तब उन्होंने बताया था कि वो क्रिमिनल साइकोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं। मुझे तब भी वो बहुत कूल लगी थीं।'

विज्ञापन
विज्ञापन

बॉबी ने सुनाया शुरुआती करियर का दिलचस्प किस्सा
उस दौर में बॉबी देओल फिल्ममेकर शेखर कपूर के ऑफिस में रोजाना वक्त बिता रहे थे, क्योंकि उनकी पहली फिल्म उन्हीं के निर्देशन में बनने वाली थी। इस किस्से का जिक्र करते हुए बॉबी ने बताया, 'मैं रोज शेखर कपूर के ऑफिस जाता था। हम कहानियों पर चर्चा करते रहते थे, लेकिन फिल्म आगे नहीं बढ़ रही थी। इसी बीच शेखर कपूर को कोई और फिल्म मिल गई और मेरी स्क्रीन टेस्टिंग शुरू हो गई, तभी अचानक ऑफिस के सारे लोग मेरे दोस्त बन गए।'

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)



Khushi Kapoor: क्या खुशी ने कंफर्म कर दिया वेदांग के साथ रिलेशनशिप? पेंडेंट के डिजाइन से शुरू हुई चर्चा

प्रीति के नाम ने खींचा बॉबी का ध्यान
बॉबी ने खुलासा किया कि उस दौरान अचानक एक नाम ने उनका ध्यान खींचा, जो थीं प्रीति जिंटा। उन्होंने बताया, 'जब ऑफिस में लोगों ने कहा, ‘एक लड़की है- प्रीति जिंटा,’ तो मैंने तुरंत कहा कि अरे, ये नाम तो मैंने पहले भी सुना है। फिर मैंने उनका स्क्रीन टेस्ट देखा और मैं हैरान रह गया। वो वाकई कमाल कर रही थीं।'
Neha Kakkar: बहन सोनू से बढ़ती दूरी के बीच नेहा कक्कड़ ने बनाया किसके नाम का टैटू? फैंस हुए खुश

बॉबी की बदौलत प्रीति को मिली 'सोल्जर'
बॉबी उस वक्त 'सोल्जर' फिल्म पहले ही साइन कर चुके थे। जब डायरेक्टर अब्बास-मस्तान को फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश थी तो बॉबी ने बिना वक्त गंवाए प्रीति का नाम सुझा दिया। उन्होंने कहा कि मैंने अब्बास-मस्तान से कहा कि मेरे पास एक लड़की है- प्रीति जिंटा। उनका काम बहुत अच्छा है।' बॉबी ने यह भी बताया कि प्रीति के चर्चित साबुन के विज्ञापन ने भी उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई थी, जिससे उनकी पहचान और मजबूत हुई। दिलचस्प बात ये है कि प्रीति की पहली रिलीज फिल्म भले ही 'दिल से' रही हो, लेकिन उन्होंने 'सोल्जर' उससे पहले साइन की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed