{"_id":"688a2eb268fec0b8760c3068","slug":"rani-mukerji-and-vikrant-massey-are-tough-contenders-to-win-national-awards-this-year-as-per-report-2025-07-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"National Film Awards: रानी मुखर्जी-विक्रांत की झोली में गिर सकता है नेशनल फिल्म अवॉर्ड, जल्द एलान की उम्मीद","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
National Film Awards: रानी मुखर्जी-विक्रांत की झोली में गिर सकता है नेशनल फिल्म अवॉर्ड, जल्द एलान की उम्मीद
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Wed, 30 Jul 2025 08:25 PM IST
सार
71st National Film Awards: साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों को इस साल यानी 2025 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी इस बार अवॉर्ड्स के दावेदार माने जा रहे हैं।
विज्ञापन
विक्रांत मैसी-रानी मुखर्जी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
कोविड महामारी के चलते नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में देरी हो रही है। साल 2024 में 2022 में रिलीज होने वाली फिल्मों को पुरस्कार दिए गए थे। अब इस साल उन फिल्मों को पुरस्कृत किया जाएगा, जो वर्ष 2023 में रिलीज हुईं। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कब होगी, यह अभी तय नहीं है। मगर, रिपोर्ट्म में दावे किए जा रहे हैं कि इस बार रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के दावेदार हो सकते हैं।
Trending Videos
इन फिल्मों के लिए जीत सकते हैं नेशनल अवॉर्ड
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले 48 घंटों में 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो सकती है। साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी पुरस्कार जीतने के प्रबल दावेदार हैं। यह पुरस्कार रानी को 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए और विक्रांत को '12वीं फेल' के लिए मिल सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों सितारों के लिए होगी बड़ी उपलब्धि
विक्रांत मैसी ने '12वीं फेल' में और रानी मुखर्जी ने फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में शानदार काम किया है। इन फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए उन्हें पहले ही कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। अब अगर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी उनकी झोली में गिरता है तो यह वाकई एक बड़ी उपलब्धि होगी।
Tom Cruise: रूमर्ड गर्लफ्रेंड एना दी अर्मास संग हाथ थामकर घूमते दिखे टॉम क्रूज, क्या कंफर्म कर दिया रिलेशनशिप?
आधिकारिक एलान का इंतजार
रानी मुखर्जी करीब 25 साल से अधिक वक्त से इंडस्ट्री में हैं। उन्होंने ब्लैक, नो वन किल्ड जेसिका, मर्दानी, हिचकी जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। मगर, अब तक उन्हें कोई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं मिला है। अगर उन्हें अब 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलता है, तो यह वाकई उनकी हकदार हैं। '12वीं फेल' में विक्रांत ने अपने अभिनय से सबको चौंका दिया। अगर उन्हें इस फिल्म के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलता है, तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी। फिलहाल आधिकारिक सूचना में क्या एलान होता है, यह देखना दिलचस्प होगा।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन