{"_id":"6742fa74d3e9b55acd0d98a1","slug":"ravi-kishan-expressed-his-displeasure-at-making-name-in-the-factory-said-father-used-to-say-that-nachaniya-2024-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ravi Kishan: रवि किशन ने इंडस्ट्री में नाम बनाने के लिए किया संघर्ष, बोले- 'पिता जी कहते थे नचनिया बनेगा'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ravi Kishan: रवि किशन ने इंडस्ट्री में नाम बनाने के लिए किया संघर्ष, बोले- 'पिता जी कहते थे नचनिया बनेगा'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तनु चतुर्वेदी
Updated Sun, 24 Nov 2024 03:37 PM IST
विज्ञापन
सार
अभिनेता रवि किशन ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया उन्होंने बताया कि उनके पिता जी कहते थे कि रवि आगे चलकर नचनिया बनेंगे।

रवि किशन
- फोटो : इंस्टाग्राम @ravikishann
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेता रवि किशन ने मीडिया बातचीत में बताया कि अभिनेता के तौर पर उनके लिए चीजें बहुत कठिन रही है। उन्होंने कहा कि वे किरण राव की लापता लेडीज फिल्म के लिए पुलिस ऑफिसर बने, उस किरदार को लेकर भी उन्होंने बात की है। फिल्म को ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है। इसे लेकर भी रवि किशन ने बात की है।

Trending Videos

रवि किशन
- फोटो : इंस्टाग्राम@raodyness
पिता कहते थे बनेगा 'नचनिया'
रवि किशन ने कहा, 'मैं संत का बेटा हूं। मेरे पास कुछ नहीं है। मैं धर्म और ईमानदारी पर विश्वास करता हूं। मैं पहले थिएटर करता था। मैं रामलीला में सीता जी का किरदार निभाता था। मेरे पिता की नजरों में मैं बर्बाद हो गया था। मेरे पिता कहते थे कि ये नचनिया बनेगा। 80 और 90 इन बातों को कोई समझता नहीं था।
रवि किशन ने कहा, 'मैं संत का बेटा हूं। मेरे पास कुछ नहीं है। मैं धर्म और ईमानदारी पर विश्वास करता हूं। मैं पहले थिएटर करता था। मैं रामलीला में सीता जी का किरदार निभाता था। मेरे पिता की नजरों में मैं बर्बाद हो गया था। मेरे पिता कहते थे कि ये नचनिया बनेगा। 80 और 90 इन बातों को कोई समझता नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रवि किशन
- फोटो : इंस्टाग्राम @ColorsTV
34 साल तक रवि किशन ने किया संघर्ष
रवि किशन ने कहा, मैं 34 साल के संघर्ष का परिणाम है, जो आप देख रहे हैं। मैंने तेलुगू सिनेमा में भी काम किया है। मैंने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। मैंने टीवी के लिए भी काम किया है। मैं अपनी पहचान बनाने के लिए लड़ रहा था। मुझे ऐसा कोई मौका नहीं मिल पा रहा था। इसके बाद मेरी किरण राव से मुलाकात हो गई है।
रवि किशन ने कहा, मैं 34 साल के संघर्ष का परिणाम है, जो आप देख रहे हैं। मैंने तेलुगू सिनेमा में भी काम किया है। मैंने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। मैंने टीवी के लिए भी काम किया है। मैं अपनी पहचान बनाने के लिए लड़ रहा था। मुझे ऐसा कोई मौका नहीं मिल पा रहा था। इसके बाद मेरी किरण राव से मुलाकात हो गई है।

रवि किशन
- फोटो : इंस्टाग्राम @ravikishann
मुंबई में किया बहुत संघर्ष
रवि किशन ने कहा कि उन्होंने बहुत संघर्ष किया है। मैं मुंबई में पैदल चला हूं, 10X12 के घर में रहा हूं, जहां बाथरूम बाहर हुआ करता था। मैं मुंबई में किसी को नहीं जानता था। कोई गॉडफादर नहीं था, किसी ने मेरी मदद नहीं की, लेकिन मुझे पता था कि मेरी जिंदगी में एक नई सुबह आएगी। अब अपने काम को लेकर मुझे गर्व महसूस होता है और प्रशंसकों का प्यार भी मिलता रहता है।
रवि किशन ने कहा कि उन्होंने बहुत संघर्ष किया है। मैं मुंबई में पैदल चला हूं, 10X12 के घर में रहा हूं, जहां बाथरूम बाहर हुआ करता था। मैं मुंबई में किसी को नहीं जानता था। कोई गॉडफादर नहीं था, किसी ने मेरी मदद नहीं की, लेकिन मुझे पता था कि मेरी जिंदगी में एक नई सुबह आएगी। अब अपने काम को लेकर मुझे गर्व महसूस होता है और प्रशंसकों का प्यार भी मिलता रहता है।
Malaika Arora: बिहार में मलाइका अरोड़ा का धमाकेदार स्वागत, इस गाने पर डांस कर जीता लोगों का दिल