सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   rohit shetty said he will soon include shahrukh khan salman khan and aamir khan in his cops team in interview

Rohit Shetty: तीनों खान को अपनी कॉप्स टीम में जल्द शामिल करेंगे रोहित! बोले- पूरी इंडस्ट्री को कॉप बना दूंगा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: यशी पाल Updated Thu, 18 Jan 2024 10:27 AM IST
विज्ञापन
सार

रोहित शेट्टी से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि आपके दोनों आगामी प्रोजेक्ट्स कॉप्स पर आधारित हैं और नए कलाकारों को इनमें पुलिस के रूप में पेश कर रहे हैं, तो क्या आप सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान को भी 'कॉप-वर्स' में लाना चाहते हैं।

rohit shetty said he will soon include shahrukh khan salman khan and aamir khan in his cops team in interview
सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी अपनी आगामी सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस सीरीज से निर्माता अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके अलावा रोहित, अजय देवगन के साथ अपनी सिंघम फ्रेंचाइजी को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में, रोहित शेट्टी से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि आपके दोनों आगामी प्रोजेक्ट्स कॉप्स पर आधारित हैं और नए कलाकारों को इनमें पुलिस के रूप में पेश कर रहे हैं, तो क्या आप सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान को भी 'कॉप-वर्स' में लाना चाहते हैं। तो आइये जानते हैं रोहित शेट्टी ने इस सवाल पर क्या प्रतिक्रिया दी?
Trending Videos


तीनों खान को कॉप्स में करेंगे शामिल!   
निर्देशक रोहित शेट्टी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'हां, जरूर इन तीनों को भी अपनी कॉप्स टीम का हिस्सा बनाऊंगा, एक को भी क्यों छोडूं।' उनसे आगे पूछा गया कि क्या आप इन तीनो को लेकर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं? निर्देशक ने कहां, 'एक-एक को आराम से पुलिस बनाऊंगा। बहुत टाइम है अभी, एक दिन पूरी इंडस्ट्री को कॉप बना देंगे। आप परेशान न हो, कोई नहीं बचेगा, हमारा एक अलग से पुलिस समारोह होगा।' 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: The Beekeeper Review: ‘एनिमल’ की थीम दोहराते दिखे जेसन स्टैथम, अगर तुझे हो गया कुछ सारी दुनिया जला देंगे

'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी फिल्म बनाना चाहते हैं रोहित 
निर्देशक ने आगे कहा, 'मैं 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी फिल्म बनाने की सोच रहा हूं। अगर मुझे कोई ऐसी कहानी मिल जाए, जो अच्छी और भव्य हो, तो मैं एक नई फिल्म बनाऊंगा।' उन्होंने बताया कि चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थीं। दीपिका फिल्म 'सिंघम अगेन' में एक पुलिस वाले के रूप में पेश होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

रोहित शेट्टी का वर्कफ्रंट
रोहित शेट्टी के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें, तो वे 'इंडियन पुलिस फोर्स' और 'सिंघम अगेन' से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। 'इंडियन पुलिस फोर्स' सीरीज से रोहित डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, विवेक ओबेरॉय, श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह और ललित परिमू मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसका प्रीमियर 19 जनवरी 2024 से प्राइम वीडियो पर होगा। वहीं, 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: Manoj Bajpayee: 'मसाला फिल्मों से मनोज को नहीं है कोई परहेज', कमर्शियल मूवी से दूरी की एक्टर ने बताई यह वजह
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed