सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Salman Khan reveals he was like a kid while doing action sequences in Tiger 3

Salman Khan: सलमान ने साझा किया 'टाइगर 3' के एक्शन सीन शूट करने का अनुभव, बोले- बच्चे जैसी थी मेरी स्थिति

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Fri, 06 Oct 2023 12:53 PM IST
विज्ञापन
सार

मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर 16 अक्तूबर को दस्तक देगा। इससे पहले इसे लेकर काफी चर्चा हैं। हाल ही में सलमान खान ने भी अपना अनुभव साझा किया।
 

Salman Khan reveals he was like a kid while doing action sequences in Tiger 3
सलमान खान-टाइगर 3 - फोटो : सोशल मीडिया
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर जबर्दस्त चर्चा में हैं। हाल ही में उनका टाइगर का मैसेज नाम से एक वीडियो जारी किया गया था, जिसे टीजर कहा गया। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने की तैयारी है। इस फिल्म में सलमान खान का जबर्दस्त एक्शन देखने को मिलेगा। यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर धमाका करेगी। हाल ही में सलमान खान ने अपने एक्शन को लेकर बात की।

Trending Videos


नहीं था कोई विकल्प?
'टाइगर 3' को लेकर बात करते हुए सलमान कान ने कहा कि लोगों ने YRF स्पाई यूनिवर्स की 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' देखीं। ऐसे में 'टाइगर 3' में दर्शकों को कुछ नया अनुभव देना महत्वपूर्ण है। कुछ ऐसा अनुभव जो विजुअली उन्हें बिल्कुल हटकर लगें। सलमान खान ने आगे, 'दर्शकों को शानदार अनुभव देने के लिए मेकर्स ने 'टाइगर 3' में एक्शन का दायरा बढ़ा दिया है। फिल्म को इस मामले में शानदार होना ही था, इसके अलावा कोई विकल्प नहीं था'।
विज्ञापन
विज्ञापन

Esha Deol: ईशा देओल ने ड्रीम गर्ल की खूबसूरत तस्वीर की साझा, मां की प्रशंसा में लिखा खूबसूरत पोस्ट

इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर 16 अक्तूबर को दस्तक देगा। इससे पहले इसे लेकर काफी चर्चा हैं। 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' के बाद अब 'टाइगर 3' के जरिए आदित्य चोपड़ा यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स को और मजबूत बनाने के लिए कमर कस चुके हैं। 'टाइगर 3' की शूटिंग को लेकर सलमान खान ने कहा कि वह सेट पर एक बच्चे की तरह थे, जो व्यापक स्तर पर सेट किए गए एक्शन दृश्यों को देख रहे थे। सलमान के मुताबिक इन एक्शन सीक्वेंस को शूट करने के लिए उनके लिए काफी बड़े स्तर पर प्लानिंग की गई थी।
Dono: ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे जिस पर पिता को गर्व हो, दोनों के निर्देशक अवनीश बड़जात्या का खुलासा

ट्रेलर को बताया मार्केटिंग एसेट
सलमान खान ने कहा, 'शूटिंग के दौरान टीम ने उन चीजों को आजमाया और जो अब तक किसी भारतीय फिल्म में नहीं देखी गई हैं। इन धांसू एक्शन सीक्वेंस का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं। जब मैं वह सारे सीन कर रहा था तो मेरी स्थिति किसी बच्चे की तरह थी। फिल्म के ट्रेलर में हम आपको कई बड़े मूमेंट्स से रूबरू कराएंगे। फिल्म का शानदार ट्रेलर इस फिल्म के मार्केटिंग के लिए हमारे लिए बड़ा एसेट होगा।
Shaheen Bhatt: महेश भट्ट की बिटिया से जानिए उलझन का इलाज, शाहीन भट्ट की हर बात मन मोह लेगी

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed