Shefali Shah: हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की दीवानी हुईं शेफाली शाह, पोस्ट में लिखा- ‘कहने को मेरे पास शब्द नहीं…’
बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की तारीफों के पुल बांधती दिखीं। आखिर क्यों इस हॉलीवुड एक्टर की दीवानी हो गईं शेफाली शाह? जानिए।

विस्तार
शेफाली शाह ने इंस्टाग्राम पर सोमवार रात एक पोस्ट साझा की, जिसमें वह हॉलीवुड एक्टर के अभिनय को जमकर सराहा रही हैं। साथ ही लोगों से एक गुजारिश भी कर रही हैं। आखिर क्यों इस कदर शेफाली शाह पर ब्रैड पिट का खुमार छाया हुआ?

ब्रैड पिट की इस फिल्म को देखने की गुजारिश की
हाल ही में हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की फिल्म ‘F1’ रिलीज हुई। यह फिल्म भारत में भी कमाल का कलेक्शन कर रही है। फिल्म की कहानी फॉर्मूला वन रेसिंग के ईद-गिर्द घूमती है। इस फिल्म और ब्रैड पिट की तारीफ शेफाली शाह कर रही हैं। वह अपनी पोस्ट में लिखती हैं, ‘अगर आपने फिल्म F1 नहीं देखी है, तो अभी जाइए। आपको स्पोर्ट्स में इंट्रेस्ट हो या न हो। चाहे आपको रेसिंग के बारे में कुछ पता हो या न हो, चाहे आपको रेसिंग कारों में दिलचस्पी हो या न हो, बस इसे देखने जाइए।’
क्यों पसंद आई शेफाली को फिल्म
शेफाली शाह आगे अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखती हैं, ‘यह फिल्म रेसिंग के बारे में है। लेकिन यह सफलता और असफलता के बारे में हैं। दोस्ती, जुनून और टीम बॉन्डिंग के बारे में है।’ फिल्म और इसकी कहानी के बारे में शेफाली तारीफों के पुल बांधती हैं। आखिर में वह लिखती हैं, ‘ओह, मैंने Brad Pitt बारे में जिक्र नहीं किया? किया भी नहीं जा सकता है क्योंकि कहने को तो मेरे पास शब्द ही नहीं हैं।’

ब्रैड पिट की फिल्म ‘F1’ के भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 53.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। इस फिल्म को भारतीय सिनेमाघरों में 11 दिन हो चुके हैं। कमाई के मामले में यह फिल्म बॉलीवुड फिल्म ‘मां’ और ‘मेट्रो इन दिनों’ को पछाड़ रही है।