सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Shilpa Shetty to skip Ganesh Chaturthi celebrations due to bereavement in family actress shares post

Shilpa Shetty: इस बार शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के घर नहीं होगा गणपति सेलिब्रेशन, अभिनेत्री ने बताई वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Mon, 25 Aug 2025 03:11 PM IST
विज्ञापन
सार

Ganesh Chaturthi celebrations: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी हर साल बड़ी धूमधाम से गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करती हैं। बप्पा के स्वागत से विसर्जन तक वे हर रस्म धूमधाम से करती हैं। मगर, इस साल अभिनेत्री यह त्योहार नहीं मनाएंगी।

Shilpa Shetty to skip Ganesh Chaturthi celebrations due to bereavement in family actress shares post
शिल्पा शेट्टी - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर इस साल गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन नहीं होगा। हर साल शिल्पा शेट्टी अपने घर बप्पा का स्वागत करती हैं। मगर, इस साल परिवार में शोक के चलते वे परंपरा के मुताबिक 13 दिनों तक कोई पूजा-पाठ नहीं करेंगी। शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी फैंस को दी है। 

loader
Trending Videos

परिवार में शोक के कारण नहीं होगा गणपति उत्सव
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, 'प्रिय मित्रों, अत्यंत दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है, हमें बहुत खेद है कि परिवार में किसी का निधन हो जाने के कारण इस वर्ष हम गणपति उत्सव नहीं मना पाएंगे। परंपरा के अनुसार, हम 13 दिनों का शोक मनाएंगे, इसलिए किसी भी धार्मिक उत्सव से परहेज करेंगे। हम आपसे सहानुभूति और प्रार्थनाओं की अपेक्षा करते हैं'। शिल्पा ने कुंद्रा परिवार की तरफ से यह पोस्ट शेयर किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कब है गणेश चतुर्थी?
बता दें कि गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को है। इस उत्सव पर लोग अपने घर में बप्पा का स्वागत करते हैं। उनकी प्रतिमा अपने घर विराजते हैं। उनकी सेवा करते हैं। पूजा-अर्चना करते हैं। जगह-जगह पंडाल लगते हैं, जहां लोग सामूहिक रूप से बप्पा की पूजा करते हैं। गणेश चतुर्थी से शुरू होकर दस दिनों तक गणपति सेलिब्रेशन चलता है। दस दिनों बाद अनंत चतुर्दशी पर उनका विसर्जन होता है। 

प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे थे शिल्पा-राज
कुछ दिनों पहले शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा वृंदावन में आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी दान करने की पेशकश की थी, जिस पर आध्यात्मिक गुरु ने बड़ी विनम्रता से इनकार कर दिया। उन्होंने कपल को निरंतर प्रभु का नाम जप करते रहने का सुझाव दिया।

मनीष पॉल के माता-पिता की हालत गंभीर
वहीं, एक्टर मनीष पॉल ने भी एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि वे इस बाह बेहद सादगी के साथ गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करेंगे। उनके माता-पिता की तबीयत काफी नाजुक है, इसलिए वे इस बार धूमधाम से आयोजन नहीं कर रहे हैं। एक्टर ने लिखा है, 'प्रिय मित्रों, जैसे-जैसे हम गणपति जी का घर पर स्वागत करने की अपनी वार्षिक परंपरा की तैयारी कर रहे हैं, इस बार हम हर साल की तरह सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगे। हमारे माता-पिता की हालत गंभीर है। हमारा मन बहुत दुखी है और हम इस खुशी के त्योहार को वैसे नहीं मना पाएंगे, जैसे हम हमेशा मनाते हैं। इसलिए, कृपया इस साल हमें माफ करें। हम प्रार्थना करते हैं कि अगले साल भी इसी समय, हम आप सभी का अपने घर में स्वागत कर पाएंगे और इस त्योहार को साथ मिलकर मना पाएंगे'।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed