{"_id":"673c97c1ef9a54c3a90dbe41","slug":"shraddha-arya-going-to-be-a-mother-left-her-serial-kundali-bhagya-shared-an-emotional-post-on-social-media-2024-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shraddha Arya: मां बनने वाली अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने छोड़ा अपना सीरियल, साझा की ये भावुक पोस्ट","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shraddha Arya: मां बनने वाली अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने छोड़ा अपना सीरियल, साझा की ये भावुक पोस्ट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तनु चतुर्वेदी
Updated Tue, 19 Nov 2024 07:23 PM IST
विज्ञापन
सार
अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। श्रद्धा ने भावुक पोस्ट के साथ बताया कि वे अपना सीरियल कुंडली भाग्य अब छोड़ रही हैं।

श्रद्धा आर्या
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेत्री श्रद्धा आर्या और उनके पति राहुल नेगपाल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। इससे पहले अभिनेत्री ने अपना शो कुंडली भाग्य छोड़ दिया है। वह इस शो के लिए सात साल से काम कर रही थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की। साथ ही अपने प्रशंसकों को धन्यवाद किया है।

Trending Videos
श्रद्धा आर्या ने साझा की पोस्ट
साढ़े सात साल की इस यात्रा को रोकते हुए अभिनेत्री थोड़ी इमोशनल हो गईं। श्रद्धा आर्या को इस किरदार से काफी ज्यादा प्यार मिला है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाओं को साझा किया है।
साढ़े सात साल की इस यात्रा को रोकते हुए अभिनेत्री थोड़ी इमोशनल हो गईं। श्रद्धा आर्या को इस किरदार से काफी ज्यादा प्यार मिला है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाओं को साझा किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रद्धा आर्या ने की ये पोस्ट
इंस्टाग्राम अकाउंट में अभिनेत्री ने लिखा, "आप विश्वास नहीं करेंगे कि मैंने इस कैप्शन को कम से कम 25 बार लिखा और डिलीट किया क्योंकि.. कुछ भी नहीं.. कोई भी शब्द सही मायने में वर्णन नहीं कर सकता कि इस समय मेरे दिल में क्या है.. वह क्षण जब मैं अपने सबसे सफल, पोषण करने वाले, संतुष्टिदायक, स्थायी और वफादार काम को अलविदा कहती हूं। कुंडली भाग्य। इस शो ने मुझे बढ़ते देखा.. एक मूर्ख-नासमझ युवा लड़की से एक विवाहित जिम्मेदार मां बनने के लिए, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि यह यात्रा मेरे दिल के कितने करीब रही है।
इंस्टाग्राम अकाउंट में अभिनेत्री ने लिखा, "आप विश्वास नहीं करेंगे कि मैंने इस कैप्शन को कम से कम 25 बार लिखा और डिलीट किया क्योंकि.. कुछ भी नहीं.. कोई भी शब्द सही मायने में वर्णन नहीं कर सकता कि इस समय मेरे दिल में क्या है.. वह क्षण जब मैं अपने सबसे सफल, पोषण करने वाले, संतुष्टिदायक, स्थायी और वफादार काम को अलविदा कहती हूं। कुंडली भाग्य। इस शो ने मुझे बढ़ते देखा.. एक मूर्ख-नासमझ युवा लड़की से एक विवाहित जिम्मेदार मां बनने के लिए, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि यह यात्रा मेरे दिल के कितने करीब रही है।
साझा किए गोद भराई की पोस्ट
श्रद्धा आर्या ने अपनी गोद भराई की पोस्ट साझा की है। इसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं। श्रद्धा ने अपनी गोदभराई में गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी।
श्रद्धा आर्या ने अपनी गोद भराई की पोस्ट साझा की है। इसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं। श्रद्धा ने अपनी गोदभराई में गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी।
कुंडली भाग्य में दिखेगी नई कास्ट
सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ 20 साल का लीप लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है और अब सीरियल में फैंस को नई स्टार कास्ट भी देखने को मिलेगी, जो सीरियल की कहानी को आगे बढ़ाती नजर आएगी। श्रद्धा ने भी इन तस्वीरों के माध्यम से दर्शकों को सीरियल से जुड़ा अपडेट दिया है और कैप्शन में लिखा, ’खबरदार। आगे बढ़ो समय में 20 साल का लंबा गैप आने वाला है, बने रहें, क्योंकि यह केवल बड़ा और बेहतर होने वाला है।’
सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ 20 साल का लीप लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है और अब सीरियल में फैंस को नई स्टार कास्ट भी देखने को मिलेगी, जो सीरियल की कहानी को आगे बढ़ाती नजर आएगी। श्रद्धा ने भी इन तस्वीरों के माध्यम से दर्शकों को सीरियल से जुड़ा अपडेट दिया है और कैप्शन में लिखा, ’खबरदार। आगे बढ़ो समय में 20 साल का लंबा गैप आने वाला है, बने रहें, क्योंकि यह केवल बड़ा और बेहतर होने वाला है।’