अमृता राव ने हड़प लिया श्रद्धा कपूर का हक? चिढ़ गईं 'स्त्री' एक्ट्रेस; नेटिजन्स बोले- 'आपको न्याय मिलना चाहिए'
Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर अभिनेत्री अमृता राव से 'चिढ़' गई हैं। सुनने में यह वाक्य थोड़ा अजीब लगे। मगर, 'स्त्री' फेम एक्ट्रेस के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट से कुछ यही जाहिर हो रहा है। जानिए इसकी वजह
विस्तार
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की फिल्मों में दर्शक जितनी दिलचस्पी लेते हैं, उतनी ही उनकी सोशल मीडिया पोस्ट भी पसंद की जाती हैं। आखिर वीडियो के कंटेंट से लेकर कैप्शन तक उनकी क्रिएटिविटी जो दिखाई देती है। श्रद्धा का हालिया सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। इसमें उनके साथ 'विवाह' मूवी फेम अमृता राव नजर आ रही हैं। वीडियो में श्रद्धा कपूर को अमृता से थोड़ा जलन महसूस करते देखा जा सकता है। इसकी वजह भी काफी दिलचस्प है।
श्रद्धा ने अमृता को बनाया अपनी कंपनी का फेस
श्रद्धा कपूर अभिनय के साथ-साथ बिजनेस जगत में भी एक्टिव हो गई हैं। श्रद्धा ने अपनी ज्वैलरी कंपनी शुरू की है। उन्होंने इस कंपनी का ब्रांड फेस अमृता राव को बनाया है। उन्होंने अमृता को चेहरा तो बना दिया है, मगर अंदर ही अंदर उन्हें जलन हो रही है। उन्होंने अपने हालिया वीडियो में यह बात मजाकिया अंदाज में शेयर की है।
चिढ़कर बोलीं- 'को-फाउंडर मैं हूं'!
श्रद्धा कपूर ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें श्रद्धा कपूर कहती हैं, 'आपको अपनी कंपनी की नई ब्रांड एबेसडर से मिलाने के लिए मैं बेहद खुश हूं। एक एक्टर के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है कि खुद के ब्रांड के लिए किसी और को लाना पड़े। इसकी क्वालिफिकेशन इतनी परफेक्ट है कि ये शादीशुदा है'। श्रद्धा के चेहरे के भाव ऐसे हैं जैसे कि वे चिढ़ रही हों। इस पर अमृता राव हंसते हुए कहती हैं, 'जो भी बोल मंगलसूत्र का एड मुझ पर ही सूट करेगा'। अमृता आगे कुछ बोलती हैं तो श्रद्धा बार-बार उन्हें डिस्टर्ब करती हैं और कहती हैं कि को-फाउंडर अभी भी मैं हूं।
यूजर बोले- 'गुस्से में प्यारी लगती हो'
इस पोस्ट के साथ श्रद्धा ने कैप्शन लिखा है, 'मैं कहां गुस्सा हूं? मैं तो बेहद खुश हूं। भला अमृता राव से परफेक्ट कौन है मंगलसूत्र रेंज के लिए'। एक्ट्रेस के पोस्ट पर नेटिजन्स के मजेदार कमेंट आ रहे है। एक यूजर ने लिखा, 'आपको न्याय मिलना चाहिए'। इस पर श्रद्धा ने लिखा, 'तो कौन दिलाएगा'? एक यूजर ने लिखा, 'श्रद्धा गुस्से में कितनी क्यूट लगती हैं'। इस पर उन्होंने कहा, 'यही बोल बोलकर खुद के ब्रांड पर कोई और एंबेसडर ले आए'। एक यूजर ने लिखा, 'हमें ऐसे और एड वीडियो देखने हैं'। इस पर श्रद्धा कहती हैं, 'और ब्रांड एबेंसडर कम हों'?
श्रद्धा कपूर का वर्क फ्रंट
श्रद्धा कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे दर्शकों को इच्छाधारी 'नागिन' के रूप में पर्दे पर नजर आएंगी। उनकी नई फिल्म ‘नागिन’ पर जल्द काम शुरू होने की उम्मदी है। इसके अलावा फिल्म 'ईथा' भी उनके पास है। श्रद्धा कपूर को पर्दे पर देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं। वहीं, अमृता राव को बीते वर्ष सितंबर में रिलीज हुई फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ में देखा गया था।