अनुभव सिन्हा की नई फिल्म ‘अस्सी’ की हुई घोषणा, तापसी पन्नू के साथ फिर बनी जोड़ी; जानिए कब होगी रिलीज
Assi Movie: अनुभव सिन्हा ने आज अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है। जानिए कब रिलीज होगी अनुभव सिन्हा और तापसी पन्नू की ये नई थ्रिलर फिल्म…
विस्तार
‘मुल्क’ और ‘थप्पड़’ के बाद निर्देशक अनुभव सिन्हा और अभिनेत्री तापसी पन्नू की जोड़ी एक बार फिर एक नई कहानी लेकर आ रही है। अनुभव सिन्हा की नई फिल्म ‘अस्सी’ की आज घोषणा की गई है। इस फिल्म में तापसी पन्नू प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में बाकी भी कई दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। जानिए कब रिलीज होगी फिल्म?
विज्ञापनविज्ञापन
20 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म की घोषणा के साथ जो मोशन पोस्टर जारी किया गया है, उसमें दिखता है कि एक लड़की रेल की पटरियों पर भाग रही है। उसके पीछे कई लोग उसे पकड़ने के लिए भाग रहे हैं। इसके बाद तापसी पन्नू दिखती हैं, उनके चेहरे पर खून के छींटे नजर आ रहे हैं। साथ ही तापसी वकीलों की यूनिफॉर्म पहने दिख रही हैं। फिल्म के नाम ‘अस्सी’ के साथ लिखा है ‘उस रात वो घर नहीं पहुंची।’ ‘अस्सी’ 20 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
नजर आएगी दमदार स्टारकास्ट
अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज द्वारा निर्मित फिल्म की स्टारकास्ट काफी दमदार है। फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा कानी कुसृति, रेवती, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, जीशान अय्यूब, नसीरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक और सीमा पाहवा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की घोषणा के साथ ही अब इस फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है।
पर्दे पर हिट है अनुभव सिन्हा और तापसी की जोड़ी
अनुभव सिन्हा की फिल्मों का वैसे भी दर्शकों को काफी इंतजार रहता है। तापसी पन्नू और अनुभव सिन्हा की ये साथ में तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों साथ में 'मुल्क' और 'थप्पड़' जैसी फिल्में कर चुके हैं। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी सफल हुई थीं और क्रिटिकली भी फिल्म को काफी पसंद किया गया था। ऐसे में अब ये जोड़ी 'अस्सी' लेकर आ रही है। इसलिए दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।