{"_id":"697340e67ab30c163b0d1f96","slug":"aditya-dhar-hints-on-dhurandhar-2-teaser-release-date-amid-border-2-screening-2026-01-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"‘बॉर्डर 2’ देखने गए फैंस को नहीं मिली ‘धुरंधर 2’ की झलक, आदित्य धर ने मजे लेते हुए बताया कब रिलीज होगा टीजर","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
‘बॉर्डर 2’ देखने गए फैंस को नहीं मिली ‘धुरंधर 2’ की झलक, आदित्य धर ने मजे लेते हुए बताया कब रिलीज होगा टीजर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 23 Jan 2026 03:05 PM IST
विज्ञापन
सार
Dhurandhar 2 Teaser: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' को दर्शकों ने काफी प्यार दिया। रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म की कमाई अब भी जारी है। अब फैंस को इसके सीक्वल के टीजर का इंतजार है।
रणवीर सिंह, आदित्य धर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
'धुरंधर' के पहले पार्ट के बाद अब दर्शक इसके दूसरे भाग का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का दूसरा भाग 19 मार्च को रिलीज होने वाला है। खबर थी कि फिल्म का टीजर 'बॉर्डर 2' की रिलीज के साथ रिलीज हो सकता है, मगर ऐसा हुआ नहीं।
'बॉर्डर 2' देखने थिएटर्स पहुंचे दर्शकों को इसकी झलक नहीं मिली। वहीं अब तक मेकर्स ने भी इसके टीजर पर कोई जानकारी नहीं दी। हालांकि, शुक्रवार को फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने टीजर रिलीज को लेकर एक छोटी सी हिंट जरूर दी।
Trending Videos
'बॉर्डर 2' देखने थिएटर्स पहुंचे दर्शकों को इसकी झलक नहीं मिली। वहीं अब तक मेकर्स ने भी इसके टीजर पर कोई जानकारी नहीं दी। हालांकि, शुक्रवार को फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने टीजर रिलीज को लेकर एक छोटी सी हिंट जरूर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आदित्य धर ने बताया कब आएगा 'धुरंधर 2' का टीजर?
शुक्रवार को आदित्य धर ने एक सोशल मीडिया स्टोरी के माध्यम से फैंस को हिंट दी है। एक फैन ने जब एक मीम शेयर करते हुए आदित्य धर से कहा कि अब मजाक नहीं, जल्दी टीजर जारी कीजिए। इस पर आदित्य धर ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि फिल्म का टीजर जल्द ही रिलीज होगा।
शुक्रवार को आदित्य धर ने एक सोशल मीडिया स्टोरी के माध्यम से फैंस को हिंट दी है। एक फैन ने जब एक मीम शेयर करते हुए आदित्य धर से कहा कि अब मजाक नहीं, जल्दी टीजर जारी कीजिए। इस पर आदित्य धर ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि फिल्म का टीजर जल्द ही रिलीज होगा।
'धुरंधर 2' और 'टाॅक्सिक' एक ही दिन होगी रिलीज
2026 में रिलीज हुई 'बॉर्डर 2' के बाद अब लोगों को 'धुरंधर 2' की रिलीज का इंतजार है। यह फिल्म इस साल 19 मार्च के दिन रिलीज होगी। यह सिनेमाघरों में यश अभिनीत 'टाॅक्सिक' से टकराएगी, जिससे दोनों की ओपनिंग पर असर पड़ सकता है। जहां 'धुरंधर 2' सिर्फ हिंदी में रिलीज होगी, वहीं 'टाॅक्सिक' अलग-अलग भाषाओं में पर्दे पर आएगी।
2026 में रिलीज हुई 'बॉर्डर 2' के बाद अब लोगों को 'धुरंधर 2' की रिलीज का इंतजार है। यह फिल्म इस साल 19 मार्च के दिन रिलीज होगी। यह सिनेमाघरों में यश अभिनीत 'टाॅक्सिक' से टकराएगी, जिससे दोनों की ओपनिंग पर असर पड़ सकता है। जहां 'धुरंधर 2' सिर्फ हिंदी में रिलीज होगी, वहीं 'टाॅक्सिक' अलग-अलग भाषाओं में पर्दे पर आएगी।
Border 2 Movie Review: सनी-वरुण की मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस, इमोशन और देशभक्ति भरपूर पर निराश करते हैं वीएफएक्स
'उरी' से जोड़ रहे हिंट
'धुरंधर' ऐसी पहली फिल्म है जिसके दूसरे पार्ट का एलान पहले ही कर दिया गया। मेकर्स ने पूरी फिल्म एक साथ ही शूट कर ली थी और जब कहानी बड़ी हुई तो उन्होंने इसे दो पार्ट में बांट दिया। फिल्म के अंत में दिखाया गया कि रणवीर सिंह के किरदार का नाम जसकीरत सिंह रंगी है। इसके बाद से ही फैंस इस फिल्म को विक्की कौशल की फिल्म 'उरी 'से जोड़कर देखने लगे थे। फिल्म 'उरी' में भी जसकीरत सिंह रंगी नाम का एक किरदार था।
'धुरंधर' ऐसी पहली फिल्म है जिसके दूसरे पार्ट का एलान पहले ही कर दिया गया। मेकर्स ने पूरी फिल्म एक साथ ही शूट कर ली थी और जब कहानी बड़ी हुई तो उन्होंने इसे दो पार्ट में बांट दिया। फिल्म के अंत में दिखाया गया कि रणवीर सिंह के किरदार का नाम जसकीरत सिंह रंगी है। इसके बाद से ही फैंस इस फिल्म को विक्की कौशल की फिल्म 'उरी 'से जोड़कर देखने लगे थे। फिल्म 'उरी' में भी जसकीरत सिंह रंगी नाम का एक किरदार था।