Ajay Devgan: अजय देवगन बॉलीवुड में हैं मशहूर अपने प्रैंक्स के लिए, कहा-'हमारी शरारतों के कारण हुए हैं तलाक'
दीवाली पर आई अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' दर्शकों को उतनी पसंद नहीं आई, जितनी 'सिंघम' सीरीज की बाकी फिल्में अच्छी लगीं। हाल ही में इस फिल्म को लेकर अजय ने बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके प्रैंक्स की वजह से कुछ लोगों के तलाक तक हुए।
विस्तार
अजय देवगन की पर्दे पर छवि एक गंभीर अभिनेता की है लेकिन असल जिंदगी में वह काफी शरारती स्वभाव के हैं। अपनी फिल्मों के सेट पर सह कलाकारों के साथ काफी शरारत करते हैं, उनके साथ कई तरह के प्रैंक्स करते हैं। कई सह कलाकार उनके इस स्वभाव से घबराते भी हैं, लेकिन इसी वजह से फिल्म के सेट पर खुशी और हंसी भरा माहौल रहता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने बताया कि उनके प्रैंक्स की वजह से एक दो तलाक भी हुए हैं।
डरते हैं लोग अब प्रैंक करने से
अजय देवगन कहते हैं कि आज कल लोग प्रैंक करने से डरते या घबराते हैं। हम पहले ऐसा नहीं सोचते थे। हमारे प्रैंक की वजह से तो एक दो तलाक हुए हैं। दरअसल अजय बॉलीवुड में अपने प्रैंक्स के कारण भी काफी मशहूर हैं। वह अपने कई सह-कलाकारों पर प्रैंक कर चुके हैं।
सेट पर खिलाए भांग वाले लड्डू
अजय के प्रैंक के बारे में एक्टर-कॉस्ट्यूम डिजाइनर डॉली अहलूवालिया ने भी बताया। एक इंटरव्यू में वह कहती हैं, 'ओमकारा' के सेट पर अजय देवगन सबसे बड़े प्रैंकस्टर रहे। एक बार उनके प्रैंक की वजह से कुछ लोग सेट पर बेहोश हो गए थे। वे भांग से बने लड्डू लाए थे और जिसने भी इसे पहली बार खाया, वह बेहोश हो गया। अजय बस इतना ही कहते रहे, चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएंगे। इस वजह से फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज परेशान हुए। बाद में सब लोग ठीक भी हो गए। मैं ईमानदारी से कहूं तो अजय के साथ काम करने के दौरान खूब मजा आता है।
आगे करेंगे कॉमेडी और एक्शन
आने वाले साल में एक बार फिर 'गोलमाल-5' में अजय देवगन नजर आएंगे इस फ्रैंचाइज की सभी फिल्में हिट रही हैं। इसके अलावा वह एक्शन ड्रामा फिल्म 'रेड-2' में भी नजर आएंगे।