{"_id":"6599998dc60fec148207d8e9","slug":"singham-again-actor-ajay-devgn-is-excited-to-work-in-director-rajkumar-gupta-film-raid-sequel-2024-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ajay Devgan: रेड 2 में काम करने के लिए उत्साहित हैं अजय, सेट से तस्वीरें साझा कर लिखा, 'नया मामला, नई शुरुआत'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ajay Devgan: रेड 2 में काम करने के लिए उत्साहित हैं अजय, सेट से तस्वीरें साझा कर लिखा, 'नया मामला, नई शुरुआत'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: यशी पाल
Updated Sat, 06 Jan 2024 11:49 PM IST
विज्ञापन
अजय देवगन, रवि तेजा
- फोटो : social media
विज्ञापन
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन अपनी आगामी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अजय, रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सिंघम अगेन' और फिल्म 'मैदान' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं, आज शनिवार को अभिनेता ने अपनी तीसरी आगामी फिल्म 'रेड 2' की आधिकारिक घोषणा करते हुए शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता करने जा रहे हैं। इस बहुप्रतीक्षित सीक्वल में, अजय एक बार फिर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका निभाएंगे।
पोस्ट साझा कर कही यह बात
अजय ने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से 'रेड 2' के मुहूर्त कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में वे रवि तेजा के साथ नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में अभिनेता के साथ निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक दिख रहे हैं। मुहूर्त की झलकियां साझा करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा, 'नया मामला, नई शुरुआत, रेड 2 की शूटिंग आधिकारिक तौर पर आज शुरू हो गई है।' वहीं, उन्होंने मुहूर्त की शोभा बढ़ाने के लिए साउथ अभिनेता रवि तेजा को धन्यवाद कहा। इसके अलावा अजय ने फिल्म की रिलीज डेट बताते हुए लिखा, '15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में।'
यह भी पढ़ें: Animal success Party: आलिया के साथ 'एनिमल' की सक्सेस पार्टी में पहुंचे रणबीर, अन्य सितारों ने भी बांधा समा
आयकर छापे पर आधारित है फिल्म
अजय देवगन की 'रेड 2' को बड़े पैमाने पर मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में शूट किया जाएगा। 'रेड 2' का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने अपने बैनर टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियो के तहत किया जाएगा। बता दें कि, फिल्म का पहला भाग 'रेड' 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह पर आईटी विभाग के अधिकारियों द्वारा किए गए वास्तविक जीवन के आयकर छापे पर आधारित था।
अजय देवगन का वर्कफ्रंट
अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें, वे निर्माता बोनी कपूर की फिल्म 'मैदान' में नजर आएंगे। यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो भारतीय फुटबॉल के सुनहरे वर्षों को समर्पित है। उनके पास रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन', निर्देशक नीरज पांडे की 'औरों में कहां दम था' और विकास बहल की अगली अनाम अलौकिक थ्रिलर फिल्म भी है।
यह भी पढ़ें: Merry Christmas: कटरीना ने बांधे विजय सेतुपति के तारीफों के पुल, बोलीं- 'साथ काम करने के लिए थी उत्साहित'
Trending Videos
पोस्ट साझा कर कही यह बात
अजय ने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से 'रेड 2' के मुहूर्त कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में वे रवि तेजा के साथ नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में अभिनेता के साथ निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक दिख रहे हैं। मुहूर्त की झलकियां साझा करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा, 'नया मामला, नई शुरुआत, रेड 2 की शूटिंग आधिकारिक तौर पर आज शुरू हो गई है।' वहीं, उन्होंने मुहूर्त की शोभा बढ़ाने के लिए साउथ अभिनेता रवि तेजा को धन्यवाद कहा। इसके अलावा अजय ने फिल्म की रिलीज डेट बताते हुए लिखा, '15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में।'
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Animal success Party: आलिया के साथ 'एनिमल' की सक्सेस पार्टी में पहुंचे रणबीर, अन्य सितारों ने भी बांधा समा
आयकर छापे पर आधारित है फिल्म
अजय देवगन की 'रेड 2' को बड़े पैमाने पर मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में शूट किया जाएगा। 'रेड 2' का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने अपने बैनर टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियो के तहत किया जाएगा। बता दें कि, फिल्म का पहला भाग 'रेड' 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह पर आईटी विभाग के अधिकारियों द्वारा किए गए वास्तविक जीवन के आयकर छापे पर आधारित था।
अजय देवगन का वर्कफ्रंट
अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें, वे निर्माता बोनी कपूर की फिल्म 'मैदान' में नजर आएंगे। यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो भारतीय फुटबॉल के सुनहरे वर्षों को समर्पित है। उनके पास रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन', निर्देशक नीरज पांडे की 'औरों में कहां दम था' और विकास बहल की अगली अनाम अलौकिक थ्रिलर फिल्म भी है।
यह भी पढ़ें: Merry Christmas: कटरीना ने बांधे विजय सेतुपति के तारीफों के पुल, बोलीं- 'साथ काम करने के लिए थी उत्साहित'