{"_id":"65980d82892aa8465a0aec57","slug":"singham-again-filmmaker-rohit-shetty-reveals-his-team-worked-for-20-hours-a-day-in-ajay-devgn-starrer-singham-2024-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohit Shetty: चार महीने में पूरी हो गई थी 'सिंघम' की शूटिंग, खुलासा करते हुए रोहित ने टीम को दिया श्रेय","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Rohit Shetty: चार महीने में पूरी हो गई थी 'सिंघम' की शूटिंग, खुलासा करते हुए रोहित ने टीम को दिया श्रेय
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: यशी पाल
Updated Fri, 05 Jan 2024 07:39 PM IST
विज्ञापन
रोहित शेट्टी
- फोटो : social media
विज्ञापन
फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी अपनी आगामी सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस सीरीज से निर्माता अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके अलावा रोहित, अजय देवगन के साथ अपनी सिंघम फ्रेंचाइजी को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में, रोहित शेट्टी ने एक इंटरव्यू में साल 2011 में आई फिल्म 'सिंघम' में काम करने को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग को साढ़े चार महीने में पूरा किया गया, जिसका श्रेय मेहनती टीम को दिया।
शूटिंग जल्दी पूरी करने पर टीम को दिया श्रेय
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ बातचीत में रोहित ने बताया कि उन्होंने फिल्म के अंत में 'बाय रोहित शेट्टी एंड टीम' का इस्तेमाल क्यों किया? उन्होंने कहा, 'सिंघम' में मैंने और मेरी टीम ने मिलकर काम किया था। इस फिल्म को पूरी करने के लिए हम एक दिन में 20 घंटे काम करते थे। मैंने अपनी टीम के साथ मिलकर इस फिल्म को चार महीने में पूरा किया। यह अकेले मेरी वजह से नहीं हुआ इसलिए मुझे लगा कि उन्हें श्रेय देना जरूरी है।'
यह भी पढ़ें: Indian Police Force Trailer: ‘दिल्ली का लौंडा हूं उठाकर ले आऊंगा’, सिद्धार्थ के इस संवाद पर खूब बजी तालियां
चार महीने में पूरी की थी 'सिंघम' की शूटिंग
उन्होंने कहा, 'मैंने जब अजय से कहा कि हम आपकी फिल्म को चार महीने के अंदर बनाएंगे और रिलीज करेंगे। वे मेरी बात सुनकर हैरान रह गए' उन्होंने कहा, 'क्या आप निश्चित हैं? हम इसे चार महीने में कैसे पूरी कर सकते हैं?' रोहित शेट्टी ने आगे बताया कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग चार मार्च को शुरू की और 22 जुलाई को सिनेमाघरों तक पहुंचाने में सफल रहे थे। उन्होंने 'सिंघम' की शूटिंग गोवा और मुंबई में की थी।
रोहित शेट्टी के आगामी प्रोजेक्ट
रोहित शेट्टी के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें, तो वे 'इंडियन पुलिस फोर्स' और 'सिंघम अगेन' से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। 'इंडियन पुलिस फोर्स' सीरीज से रोहित डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, विवेक ओबेरॉय, श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह और ललित परिमू मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं, 'इंडियन पुलिस फोर्स' का प्रीमियर 19 जनवरी 2024 से प्राइम वीडियो पर होने वाला है। वहीं, 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Shweta Tiwari: रोहित शेट्टी की 'सिंघम 3' में खुफिया अधिकारी की भूमिका निभाएंगी श्वेता, इवेंट में किया खुलासा
Trending Videos
शूटिंग जल्दी पूरी करने पर टीम को दिया श्रेय
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ बातचीत में रोहित ने बताया कि उन्होंने फिल्म के अंत में 'बाय रोहित शेट्टी एंड टीम' का इस्तेमाल क्यों किया? उन्होंने कहा, 'सिंघम' में मैंने और मेरी टीम ने मिलकर काम किया था। इस फिल्म को पूरी करने के लिए हम एक दिन में 20 घंटे काम करते थे। मैंने अपनी टीम के साथ मिलकर इस फिल्म को चार महीने में पूरा किया। यह अकेले मेरी वजह से नहीं हुआ इसलिए मुझे लगा कि उन्हें श्रेय देना जरूरी है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Indian Police Force Trailer: ‘दिल्ली का लौंडा हूं उठाकर ले आऊंगा’, सिद्धार्थ के इस संवाद पर खूब बजी तालियां
चार महीने में पूरी की थी 'सिंघम' की शूटिंग
उन्होंने कहा, 'मैंने जब अजय से कहा कि हम आपकी फिल्म को चार महीने के अंदर बनाएंगे और रिलीज करेंगे। वे मेरी बात सुनकर हैरान रह गए' उन्होंने कहा, 'क्या आप निश्चित हैं? हम इसे चार महीने में कैसे पूरी कर सकते हैं?' रोहित शेट्टी ने आगे बताया कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग चार मार्च को शुरू की और 22 जुलाई को सिनेमाघरों तक पहुंचाने में सफल रहे थे। उन्होंने 'सिंघम' की शूटिंग गोवा और मुंबई में की थी।
रोहित शेट्टी के आगामी प्रोजेक्ट
रोहित शेट्टी के आगामी प्रोजेक्ट की बात करें, तो वे 'इंडियन पुलिस फोर्स' और 'सिंघम अगेन' से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। 'इंडियन पुलिस फोर्स' सीरीज से रोहित डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, विवेक ओबेरॉय, श्वेता तिवारी, निकितिन धीर, ऋतुराज सिंह और ललित परिमू मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं, 'इंडियन पुलिस फोर्स' का प्रीमियर 19 जनवरी 2024 से प्राइम वीडियो पर होने वाला है। वहीं, 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Shweta Tiwari: रोहित शेट्टी की 'सिंघम 3' में खुफिया अधिकारी की भूमिका निभाएंगी श्वेता, इवेंट में किया खुलासा