{"_id":"675e47b1c97c10969509bf40","slug":"sohail-khan-son-nirvaan-birthday-party-bollywood-television-celebrities-attend-salman-sister-arpita-restaurant-2024-12-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Nirvaan Khan: सलमान के भतीजे निर्वान की जन्मदिन पार्टी में दिखा सितारों का हुजूम, सुहाना खान भी आईं नजर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nirvaan Khan: सलमान के भतीजे निर्वान की जन्मदिन पार्टी में दिखा सितारों का हुजूम, सुहाना खान भी आईं नजर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Sun, 15 Dec 2024 08:36 AM IST
सार
Sohail Khan- Seema Son Nirvaan Birthday Party: सलमान खान के भाई सोहेल खान के बेटे निर्वान खान ने मुंबई में अपना 24वां जन्मदिन खूब धूमधाम से सेलिब्रेट किया। इस दौरान बॉलीवुड और टीवी जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की।
विज्ञापन
1 of 11
निर्वान खान की बर्थ डे पार्टी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
सोहेल खान और उनकी पूर्व पत्नी सीमा सच्देह के बेटे निर्वान खान ने मुंबई में अपना 24वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान अनिल कपूर, चंकी पांडे, संजय कपूर के अलावा शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आईं। इस दौरान सेलेब्स ने कई दिलकश पोज दिए और अपने शानदार लुक से सभी का दिल जीत लिया।
Trending Videos
2 of 11
निर्वान खान की जन्मदिन पार्टी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
आज सलमान खान के भतीजे और सोहेल खान के बेटे निर्वान खान का बर्थडे है। इस खास मौके पर खान परिवार ने एक शानदार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड और टीवी जगत की कई हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से इस पार्टी की शोभा बढ़ाई। इस दौरान चंकी की पत्नी भोवना पांडे और निर्वान की मां सीमा सच्देह ने एक साथ पोज दिए। वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। लेकिन सभी की निगाहें नई नवेली जोड़ी अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ पर टिक गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 11
निर्वान खान की जन्मदिन पार्टी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
निर्वान की जन्मदिन पार्टी का आयोजन सलमान खान की बहन अर्पिता खान के रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी बेहद ही हॉट अंदाज में ब्लैक गाउन में पहुंची तो सभी उन्हें एक टक देखते ही रह गए। इस दौरान कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में अपनी बिंदास कॉमेडी से सभी का दिल जीतने वाले सुनील ग्रोवर भी फंकी अंदाज में नजर आए।
4 of 11
निर्वान खान की जन्मदिन पार्टी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
इस पार्टी में कपूर्स भी नजर आए। अनिल कपूर का स्वैग हमेशा की तरह ही अलग और निराला दिखा, वह पहले से भी और ज्यादा यंग और हैंडसम दिखाई दिए, तो वहीं अनिल के भाई और अभिनेता संजय कपूर भी काफी हैंडसम लुक में नजर आए।
विज्ञापन
5 of 11
निर्वान खान की जन्मदिन पार्टी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
इस पार्टी में खान परिवार के अलावा बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों का हुजूम देखने को मिला। इस दौरान खान परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। सलमान के भतीजे निर्वान के बर्थडे सेलिब्रेशन में टीवी जगत की भी तमाम हस्तियों ने शिरकत की, तो वहीं चंकी ने अपने स्टाइलिश अंदाज से सभी का दिल जीत लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।