{"_id":"cc9136fe-0b96-11e2-a185-d4ae52ba91ad","slug":"sonakshi-out-of-happy-new-year","type":"story","status":"publish","title_hn":"'हैप्पी न्यू ईयर' से सोनाक्षी हुई बाहर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'हैप्पी न्यू ईयर' से सोनाक्षी हुई बाहर
नई दिल्ली/इंटरनेट डेस्क
Updated Mon, 01 Oct 2012 12:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म जोकर के प्रमोशन न करने का खामियाजा आखिरकार सोनाक्षी सिन्हा को भुगतना पड़ गया है। सोनाक्षी को फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
फराह खान निर्देशित और शाहरुख खान अभिनीत इस फिल्म में सोनाक्षी लीड में नजर आने वाली थी लेकिन फराह ने सोनाक्षी को झटका दे दिया है। फराह अपनी इस फिल्म के लिए शाहरुख खान के साथ किसी नई अभिनेत्री को लेने की तैयारी में थी।
वे चाहती थी कि परदे पर शाहरुख उस अभिनेत्री के साथ आएं जिनके साथ उनकी जोड़ी अब तक एक बार भी न बनी हो। कैटरीना और सोनाक्षी- उनके दिमाग में ये दो चेहरे थे लेकिन 'जब तक है जान' में कैटरीना के साथ शाहरुख की जोड़ी यश चोपड़ा ने बना दी तो सभी को लगा कि अब फराह सोनाक्षी को ही शाहरुख के अपोजिट कास्ट करेंगी।
मगर फिल्म 'जोकर' के प्रमोशन से जु़ड़े सोनाक्षी के रवैये ने फराह को दुखी कर दिया और उन्होंने किसी और अभिनेत्री की तलाश शुरू कर दी है। जिन नामों की चर्चा है उसमे परिनीति चोपड़ा और चित्रगंदा सिंह का नाम प्रमुख है। 'हैप्पी न्यू ईयर' इस साल के अंत तक शूटिंग फ्लोर पर जाएगी।
Trending Videos
फराह खान निर्देशित और शाहरुख खान अभिनीत इस फिल्म में सोनाक्षी लीड में नजर आने वाली थी लेकिन फराह ने सोनाक्षी को झटका दे दिया है। फराह अपनी इस फिल्म के लिए शाहरुख खान के साथ किसी नई अभिनेत्री को लेने की तैयारी में थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वे चाहती थी कि परदे पर शाहरुख उस अभिनेत्री के साथ आएं जिनके साथ उनकी जोड़ी अब तक एक बार भी न बनी हो। कैटरीना और सोनाक्षी- उनके दिमाग में ये दो चेहरे थे लेकिन 'जब तक है जान' में कैटरीना के साथ शाहरुख की जोड़ी यश चोपड़ा ने बना दी तो सभी को लगा कि अब फराह सोनाक्षी को ही शाहरुख के अपोजिट कास्ट करेंगी।
मगर फिल्म 'जोकर' के प्रमोशन से जु़ड़े सोनाक्षी के रवैये ने फराह को दुखी कर दिया और उन्होंने किसी और अभिनेत्री की तलाश शुरू कर दी है। जिन नामों की चर्चा है उसमे परिनीति चोपड़ा और चित्रगंदा सिंह का नाम प्रमुख है। 'हैप्पी न्यू ईयर' इस साल के अंत तक शूटिंग फ्लोर पर जाएगी।