Sunita-Govinda: 'जब तक हमारे मुंह से नहीं सुनोगे...', गोविंदा के साथ तलाक की खबरों पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी
Sunita-Govinda Divorce Rumour: बॉलीवुड अभिनेता और राजनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक लेने की खबरों ने तूल पकड़ लिया है। अब आखिरकार सुनीता ने साफ तौर पर इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है।

विस्तार
कुछ महीने पहले ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अपनी शादी के 38 साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं। ऐसी खबरें थीं कि दोनों एक मराठी फिल्म अभिनेत्री के साथ अभिनेता के अफेयर के कारण अलग हो रहे हैं। खैर, न तो गोविंदा और न ही सुनीता ने उस समय कोई बयान दिया, लेकिन अभिनेता के मैनेजर ने उनके तलाक की खबरों का खंडन किया और कहा कि दोनों के बीच कुछ मुद्दे हैं। अब, हाल ही में एक कार्यक्रम में पैपराजी से बात करते हुए सुनीता ने अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी।

तलाक की खबरों पर क्या बोलीं सुनीता
जब उनसे फर्जी खबरों या अफवाहों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाक करते हुए कहा, 'अब तू ज्यादा ही बोल रहा है बेटा।' उन्होंने आगे कहा, 'मेरे को कोई फर्क नहीं पड़ता, कोई भी न्यूज आएगी। मैंने पहले भी बोला है, जब तक हमारे मुंह से नहीं सुनोगे, किसी भी न्यूज पर रिएक्ट मत करना। जब तक हम नहीं मुंह खोले, बाद में सब गोल ही गोल है।' ऐसे में अब उन्होंने साफ कर दिया है कि किसी भी खबर के लिए जब तक हम अपना मुंह नहीं खोलेंगे, तक तक बाकी सब सिर्फ अफवाहें होंगी।'
View this post on Instagram
Amar Ujala Samwad: अमर उजाला संवाद का हिस्सा बनेंगी नुसरत भरुचा, सिनेमा और अभिनय से जुड़े करेंगी मजेदार खुलासे
सुनीता के जवाब से मिली अफवाहों को हवा
रविवार को सुनीता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें जब पैपराजी ने उनसे पूछा, 'सर कैसे हैं?' तो उन्होंने नीचे देखा और बिना कोई प्रतिक्रिया दिए आगे बढ़ गईं। इससे पहले भी सुनीता का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जब पैपराजी ने उनसे पूछा कि अभिनेता कहां हैं तो उन्होंने जवाब दिया, 'हम भी ढूंढ रहे हैं।'
हालांकि, गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहों ने एक्टर के फैंस को चौंका दिया था। इस बीच ऐसी खबरें आई हैं कि सुनीता 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के अगले सीजन में शामिल होंगी। हालांकि, इस पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।
View this post on Instagram
Soha Ali Khan Exclusive: सैफ को ट्रोल करने वालों को सोहा का करारा जवाब, बोलीं- ‘जब उनके पास कोई…’