{"_id":"650c1a3aaabd04a5cc0dd7f7","slug":"sunny-deol-son-dono-film-star-rajveer-opens-up-on-debut-film-flop-of-brother-karan-2023-09-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajveer Deol: राजवीर ने बड़े भाई करण की डेब्यू फिल्म से लिया सबक? खुद किया यह खुलासा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Rajveer Deol: राजवीर ने बड़े भाई करण की डेब्यू फिल्म से लिया सबक? खुद किया यह खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Thu, 21 Sep 2023 04:02 PM IST
विज्ञापन
सार
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान राजवीर देओल ने कहा कि वह अपने परिवार के प्रोडक्शन हाऊस के बैनर तले बनी फिल्म के जरिए डेब्यू नहीं कर रहे हैं, इसे लेकर बेहद खुश हैं।

राजवीर देओल-करण देओल
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और सनी-बॉबी के बाद अब देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी ने भी फिल्मी दुनिया में कदम बढ़ा दिए हैं। सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल फिल्म 'दोनो' के जरिए बॉलीवुड में दस्तक देने वाले हैं। उनसे पहले सनी के बड़े बेटे करण ने 2019 में फिल्म 'पल पल दिल के पास' के जरिए डेब्यू किया था। हालांकि, फिल्म चल नहीं पाई थी। हाल ही में राजवीर ने भाई की डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
विज्ञापन
Trending Videos
परेशान हो गए थे करण देओल
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान राजवीर देओल ने कहा कि वह अपने परिवार के प्रोडक्शन हाऊस के बैनर तले बनी फिल्म के जरिए डेब्यू नहीं कर रहे हैं, इसे लेकर बेहद खुश हैं। राजवीर ने कहा, 'पल पल दिल के पास' की रिलीज के बाद मैंने करण को परेशान होते देखा है। इसलिए मेरी सबसे बड़ी चुनौती अपने दम पर नाम कमाना है और अपनी पहचान बनाना है'।
विज्ञापन
विज्ञापन
National Cinema Day: राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर 100 रुपये से भी कम में मूवी देखने का मौका, मिलेगा बंपर फायदा
करण देओल ने जताई इस बात की खुशी
राजवीर ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी महसूस हुई कि मुझसे 'दोनो' के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा गया। मैं किसी तरह ये महसूस नहीं करना चाहता था कि मैं इसके लायक नहीं हूं। इसके अलावा राजवीर ने अपने भाई करण देओल को लेकर कहा, 'हम दोनों दोस्तों की तरह हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम भाग्यशाली हो जो परिवार के बाहर के बैनर की फिल्म से डेब्यू करने का मौका मिल रहा है, उन्होंने इस मामले में मुश्किलें देखी थीं।'
Thalapathy 68: विजय की 'दलपति 68' में हुई अरविंद स्वामी की एंट्री! खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे अभिनेता
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
राजवीर देओल ने यह भी कहा कि वह अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर थोड़ा नर्वस हैं कि दर्शकों की उम्मीदें पूरी कर पाएंगे या नहीं। बता दें कि 'दोनो' राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म है। यह पांच अक्तूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में राजवीर के साथ पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा भी नजर आएंगी।
Ganesh Chaturthi 2023: इन एनिमेटेड फिल्मों में भगवान गणेश ने दिखाईं लीलाएं, वॉचलिस्ट में जरूर करें शामिल