{"_id":"651bfe17694d9a5ed6055c75","slug":"tamil-producer-va-durai-dies-at-age-of-59-suffering-from-health-issues-produced-baba-naaikutti-ennaama-kannu-2023-10-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुखद: मशहूर तमिल निर्माता वीए दुरई का निधन, 59 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
दुखद: मशहूर तमिल निर्माता वीए दुरई का निधन, 59 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Tue, 03 Oct 2023 05:12 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रसिद्ध तमिल निर्माता वीए दुरई का निधन हो गया है। उन्होंने सोमवार, दो अक्तूबर को देर रात अंतिम सांस ली।

तमिल निर्माता वीए दुरई का निधन
- फोटो : Social media

विस्तार
मशहूर तमिल निर्माता वीए दुरई का निधन हो गया है। उन्होंने सोमवार, दो अक्तूबर को देर रात अंतिम सांस ली। निर्माता ने 59 वर्ष की आयु में स्वास्थ्य समस्याओं के कारण दम तोड़ दिया। इस साल की शुरुआत में, निर्माता ने एक वीडियो साझा किया था जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि वह विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे और उनकी बीमारी का इलाज किया जा रहा था। उन्होंने यह भी कहा था कि निर्देशक मुथुरमन ने उनके इलाज में उनकी मदद की।
विज्ञापन
Trending Videos
गंभीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित थे निर्माता
वीए दुरई ने 'बाबा', 'नाइकुट्टी' और 'एन्नामा कन्नू' और 'गजेंद्र' सहित कई हिट फिल्मों को निर्देशित किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पहले ही निर्माता दुरई की तबीयत खराब होने के कारण उनका एक पैर काटना पड़ा था। वह मधुमेह से पीड़ित थे। सर्जरी के बाद निर्माता का वजन काफी कम हो गया और वह काफी कमजोर हो गए। खबरें ये भी आईं कि प्रोड्यूसर इसका खर्च भी नहीं उठा पा रहे थे। सूर्या और रजनीकांत जैसे अभिनेताओं ने उनकी आर्थिक मदद की। इलाज के बावजूद उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ और कल रात नौ बजे उनका निधन हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Shailesh Lodha: द कपिल शर्मा शो की आलोचना करने पर शैलेश लोढ़ा ने दी सफाई, बोले- 'मेरी बात गलत तरीके से रखी गई'
वीडियो साझा कर मांगी थी मदद
इससे पहले, जब वीए दुरई के दोस्त ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया और उनके चिकित्सा उपचार के लिए मदद मांगी तो रजनीकांत ने कथित तौर पर निर्माता से फोन पर बात की थी। उन्होंने न केवल उनके इलाज में मदद करने का वादा किया, बल्कि उनकी फिल्म 'जेलर' की शूटिंग के बाद उनसे मुलाकात भी की।
12th Fail Trailer: जीरो से शुरू करने वाले UPSC छात्रों की कहानी बयां करती है 12वीं फेल, रिलीज हुआ दमदार ट्रेलर
रजनीकांत और सूर्या ने की थी मदद
ऐसा माना जाता है कि रजनीकांत और दुरई के बीच घनिष्ठ संबंध था, क्योंकि थलाइवा के 'बाबा' को निर्माता ने समर्थन दिया था। यह फिल्म साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई और अभिनेता को इस फिल्म के जरिए खूब लोकप्रियता मिली थी। निर्माता की गंभीर स्थिति के बारे में बताए जाने के तुरंत बाद सूर्या भी निर्माता की मदद के लिए सामने आए। उन्होंने कथित तौर पर दुरई को दो लाख रुपये दिए। दिवंगत निर्माता द्वारा निर्मित फिल्म 'पिथमगन' में सूर्या ने एक ठग शक्ति की भूमिका निभाई थी। वीए दुरई ने दो बार शादी की। उनकी पहली पत्नी से उनकी दो बेटियाँ थीं जबकि उनकी दूसरी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया।
OMG 2: ओटीटी पर नहीं दिखाया जाएगा ओएमजी 2 का अनकट वर्जन, निर्देशक अमित राय ने किया खुलासा