'जो ताकत मोहब्बत में है, वो बारूद में कहां'; फिल्म 'द केरल स्टोरी 2' का मोशन पोस्टर रिलीज, जानिए रिलीज डेट
The Kerala Story 2 Goes Beyond: साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी' ब्लॉकबस्टर रही थी। अब प्रोड्यूसर इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं, जिसका आज मोशन पोस्टर जारी किया गया है।
विस्तार
विपुल अमृतलाल शाह साल 2023 में फिल्म 'द केरल स्टोरी' लेकर आए थे। अब वे इसका सीक्वल 'द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड! लेकर आ रहे हैं। फिल्म का मोशन पोस्टर आज बुधवार को रिलीज किया गया है। सीक्वल में एक और खौफनाक कहानी दर्शक देख पाएंगे। यह फिल्म इसी साल फरवरी में रिलीज होगी।
माथे पर तिलक और चेहरे पर चोट के निशान, खौफनाक है मोशन पोस्ट
फिल्म 'द केरल स्टोरी 2' का मोशन पोस्टर सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे देखकर लग रहा है कि सीक्वल में एक बार फिर दर्शक किसी दिल दहला देने वाली कहानी से रूबरू होंगे। इस फिल्म का टीजर 30 जनवरी को जारी किया जाएगा। फिलहाल, आज रिलीज हुए मोशन पोस्टर में कुछ युवतियों के चेहरे दिखाए हैं। दहशत और खौफ उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है। माथे पर तिलक लगा है, जो धुल रहा है और इसी के साथ कई चोट के निशान हैं।
A post shared by Sunshine Pictures Ltd (@sunshinepicturesofficial)
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म 'द केरल स्टोरी' का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया था। वहीं, सीक्वल के निर्देशन की कमान कामाख्या नारायण सिंह ने संभाली है। 'द केरल स्टोरी 2' फिल्म, 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बार नए मुख्य कलाकारों को शामिल किया है। फिल्म में उल्का गुप्ता, अदिति भाटिया और ऐश्वर्या ओझा नजर आएंगी।
'द केरल स्टोरी' की कहानी
फिल्म 'द केरल स्टोरी' में केरल की तीन हिंदू लड़कियों (शालिनी, नीमा, गीतांजलि) की कहानी दिखाई गई थी, जिन्हें प्यार के जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता है। इसके बाद उन्हें आईएसआईएस (ISIS) आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए अफगानिस्तान भेजा जाता है। फिल्म को लेकर दावे किए गए कि यह सच्ची घटनाओं पर है। इस फिल्म पर काफी विवाद हुआ था, मगर बॉक्स ऑफिस पर इसने खूब सफलता भी बटोरी।