Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की मुलाकात, सामने आया वीडियो
Kartik Aaryan Meets Rajasthan CM: अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में राजस्थान में हैं। शूटिंग के बीच उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की।

विस्तार
अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग राजस्थान में चल रही है। बीते दिनों कार्तिक ने नवलगढ़ से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया था। फिल्म की शूटिंग के बीच एक्टर ने मंगलवार को राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की।

कार्तिक और सीएम भजनलाल शर्मा की शिष्टाचार भेंट
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें कार्तिक आर्यन और सीएम भजनलाल शर्मा को देखा जा सकता है। अभिनेता के शूटिंग के सिलसिले में राज्य में आने पर सीएम भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया। दोनों के बीच शिष्टाचार भेंट हुई। वीडियो में दोनों एक-दूसरे से बात करते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
#WATCH | Actor Kartik Aaryan meets Rajasthan CM Bhajanlal Sharma in Jaipur. pic.twitter.com/bwNmbz7pDX
— ANI (@ANI) July 22, 2025
अनन्या के साथ नजर आएंगे कार्तिक
मुलाकात के दौरान सीएम और कार्तिक आर्यन के बीच प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन स्थलों और फिल्म निर्माण की संभावनाओं पर बातचीत हुई। बात करें फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की तो इसमें कार्तिक आर्यन के साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे भी नजर आएंगी। फिल्म 'पति पत्नी और वो' के बाद ये दोनों सितारों की साथ में दूसरी फिल्म होगी।
View this post on Instagram
अगले साल रिलीज होगी कार्तिक की फिल्म
कार्तिक आर्यन ने हाल ही में शूटिंग के दौरान नवलगढ़ फोर्ट से तस्वीरें शेयर कीं। एक्टर राजस्थानी थाली का आनंद लेते नजर आए। बता दें कि 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। इसका निर्देशन समीर विद्वांस कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल वैलेंटाइंस डे के अवसर पर रिलीज होगी। कार्तिक के पास इसके अलावा अनुराग बसु की भी एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है, जिसे अस्थाई तौर पर 'आशिकी 3' कहा जा रहा है।
View this post on Instagram