{"_id":"62514ab6b6eac71210550ad6","slug":"veteran-telugu-actor-balayya-has-died-at-94-years-old","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुखद: जाने माने तेलुगू एक्टर बाल्या का 94 साल की उम्र में निधन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
दुखद: जाने माने तेलुगू एक्टर बाल्या का 94 साल की उम्र में निधन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Sat, 09 Apr 2022 02:40 PM IST
विज्ञापन
तेलुगू एक्टर बाल्या
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
जाने माने तेलुगू एक्टर बाल्या का निधन हो गया है। वह 94 साल के थे। उम्र संबंधी दिक्कतों के चलते उनका निधन हो गया। वह फिल्मों में कैरेक्टर रोल के लिए मशहूर थे। उन्होंने कुछ समय थियेटर में भी काम किया था।
Trending Videos
350 से अधिक फिल्मों में किया अभिनय
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के बाल्या ने 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और 1958 में रिलीज़ हुई फिल्म Ettuku Pai Ettu से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने एनटी रामा राव,नागेश्वर राव और कई अन्य दिग्गज अभिनेताओं के साथ अभिनय किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्में भी कीं प्रोड्यूस
कई फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने 1971 में Chelleli Kapuram फिल्म को प्रोड्यूस भी किया था। इस फिल्म ने नंदी अवॉर्ड जीता था। इसके अलावा उन्होंने Neramu-Siksha, Annathammullakadha, Nijam Chepithe Nerama फिल्में भी प्रोड्यूस की थी। वह निर्देशक भी थे।