सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Vikas Bahl shared that Emergency star Kangana Ranaut starrer film Queen sequel is never off the cards

Queen 2: 'क्वीन' के सीक्वल को लेकर विकास बहल ने किया खुलासा, फिल्म की कहानी पर कर रहे हैं काम?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आकांक्षा गुप्ता Updated Wed, 18 Oct 2023 11:03 AM IST
सार

फिल्म 'क्वीन' में शानदार अभिनय कर कंगना रणौत ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था। इस फिल्म के लिए अभिनेत्री को नेशनल अवार्ड से भी नवाजा गया था। कंगना ने फिल्म में रानी नाम की एक साधारण लड़की का किरदार निभाया था। 

विज्ञापन
Vikas Bahl shared that Emergency star Kangana Ranaut starrer film Queen sequel is never off the cards
फिल्म 'क्वीन' - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर 'गणपत ए हीरो इज बॉर्न' 20 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को विकास बहल ने निर्देशित किया है। निर्देशक ने 'सुपर 30', 'शानदार' और 'क्वीन' जैसी कुछ लोकप्रिय फिल्मों का निर्देशन किया है। उनके द्वारा निर्देशित की गई फिल्म 'क्वीन' दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। यह फिल्म उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक है। विकास बहल ने हाल ही में एक बातचीत में इस फिल्म का सीक्वल बनाने की योजना बना रहे हैं।
Trending Videos


'कंगना के बिना क्वीन का निर्माण संभव नहीं'
निर्देशक विकास बहल से जब बातचीत के दौरान 'क्वीन' का सीक्वल बनाने को लेकर सवाल किया गया, तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'अगर आप मुझे एक कहानी दे सकें तो मुझे इसे बनाना अच्छा लगेगा।' निर्देशक ने फिल्म की कास्ट को लेकर कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कंगना के बिना क्वीन का निर्माण संभव है।' फिल्म 'क्वीन' में बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत अहम किरदार में नजर आई थीं।  
विज्ञापन
विज्ञापन


Kiara Advani: कियारा-सिद्धार्थ ने शादी से पहले क्यों छिपाए रखा रिश्ता? अभिनेत्री ने चुप्पी तोड़ बताई वजह

''क्वीन' मेरे लिए बहुत कीमती है'
विकास बहल ने आगे कहा, 'हम लगातार इसके बारे में सोचते रहते हैं। यह कभी भी स्पष्ट नहीं होता कि हमें इसके बारे में क्या करना चाहिए। तो, हमेशा एक प्रयास रहता है। मुझे वाकई उम्मीद है कि हम 'क्वीन 2' बनाने में सक्षम होने के लिए एक बहुत अच्छी कहानी लेकर आ सकते हैं, लेकिन बात यह है कि यह मेरे लिए बहुत कीमती है और मुझसे भी ज्यादा, उन सभी के लिए इतनी कीमती है, जिन्होंने फिल्म को पसंद किया है कि हम उन्हें निराश नहीं कर सकते।' 

नेशनल अवॉर्ड सम्मेलन में रणबीर कपूर ने क्यों खोया आपा?

कंगना ने निभाया था साधारण लड़की का किरदार
बता दें कि फिल्म 'क्वीन' में शानदार अभिनय कर कंगना रणौत ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था। इस फिल्म के लिए अभिनेत्री को नेशनल अवार्ड से भी नवाजा गया था। कंगना ने फिल्म में रानी नाम की एक साधारण लड़की का किरदार निभाया था। उन्हें इस फिल्म के लिए काफी सराहना मिली थी। वहीं, विकास बहल फिल्म 'गणपत' के बाद 'वाश' रीमेक पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन नजर आएंगे। यह फिल्म मार्च 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

Vivek Agnihotri: करण जौहर को अवॉर्ड मिलते देख विवेक अग्निहोत्री ने घुमाई अपनी आंखें, वायरल हुआ रिएक्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed