{"_id":"652f6a19c71ee46d6b05bb9a","slug":"vivek-agnihotri-rolled-his-eye-when-karan-johar-accept-national-award-reaction-goes-viral-2023-10-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vivek Agnihotri: करण जौहर को अवॉर्ड मिलते देख विवेक अग्निहोत्री ने घुमाई अपनी आंखें, वायरल हुआ रिएक्शन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Vivek Agnihotri: करण जौहर को अवॉर्ड मिलते देख विवेक अग्निहोत्री ने घुमाई अपनी आंखें, वायरल हुआ रिएक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Wed, 18 Oct 2023 10:46 AM IST
विज्ञापन
सार
69 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का मंगलवार को आयोजन किया गया था। जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

विवेक अग्निहोत्री और करण जौहर
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
69 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का मंगलवार को आयोजन किया गया था। जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। जिसमें कृति सेनन और आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। वहीं अल्लू अर्जुन को पुष्पा के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस बीच विवेक अग्निहोत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विज्ञापन

Trending Videos
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही करण जौहर स्टेज पर जाते हैं तो विवेक अग्निहोत्री तुरंत अपना मुंह बनाते हैं और अजीब सा एक्सप्रेशन देते हैं। जैसे की उन्हें करण जौहर का अवॉर्ड लेना बिल्कुल भी पसंद ना आया हो। यूजर्स विवेक का ये रिएक्शन देख सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
President Droupadi Murmu presents the Special Jury Award to producer Karan Johar for the film Shershaah at the 69th National Film Awards 🏆🎥@nfdcindia @official_dff @MIB_India #NFAonDD #NationalFilmAwards #NFA #NFDC #KaranJohar pic.twitter.com/IsUFmNSZJS
— DD News (@DDNewslive) October 17, 2023
विज्ञापन
विज्ञापन

विवेक अग्निहोत्री
- फोटो : social media
बता दें कि, विवेक अग्निहोत्री को फिल्म द कश्मीर फाइल्स के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। द कश्मीर फाइल्स ने राष्ट्रीय एकता श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार जीता है। विवेक ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर इस अवॉर्ड के लिए आभार व्यक्त किया। विवेक ने पोस्ट कर लिखा, "इस सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए धन्यवाद। द कश्मीर फाइल्स को पुरस्कार धार्मिक आतंकवाद के सभी पीड़ितों को एक श्रद्धांजलि है।
वहीं, विवेक अग्निहोत्री की हाल ही में फिल्म वैक्सीन वॉर रिलीज हुई थी। जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है।
यह भी पढ़ें: शाहरुख के मुरीद हुए विक्रमादित्य मोटवानी, इंडस्ट्री में हिट फिल्मों को लेकर दिया यह बयान
यह भी पढ़ें: शाहरुख के मुरीद हुए विक्रमादित्य मोटवानी, इंडस्ट्री में हिट फिल्मों को लेकर दिया यह बयान