{"_id":"628e24a0df7703189f540cc7","slug":"when-urfi-javed-relatives-cut-her-bold-outfits-now-the-actress-replied","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Urfi Javed: बोल्ड कपड़ों की वजह से रिश्तेदारों के गुस्से का शिकार हुई थीं उर्फी जावेद, एक्ट्रेस के साथ किया था ऐसा सलूक","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Urfi Javed: बोल्ड कपड़ों की वजह से रिश्तेदारों के गुस्से का शिकार हुई थीं उर्फी जावेद, एक्ट्रेस के साथ किया था ऐसा सलूक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Wed, 25 May 2022 06:43 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
उर्फी जावेद
- फोटो : social media
Link Copied
उर्फी जावेद अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं। वह हर बार कुछ ऐसा पहनकर सामने आती हैं, जिसे देखकर लोगों के भी होश उड़ जाते हैं। बीते दिनों ही उर्फी ने कांच के टुकड़ों से बनी एक ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस का वजन ही लगभग 20 किलो था। इस आउटफिट को देखकर लोगों का सिर चकरा गया था। हालांकि, उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से ट्रोल भी होती हैं। वहीं, हाल ही में उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें अभिनेत्री ने खुलासा किया कि कपड़ों की वजह से वह रिश्तेदारों के गुस्से का भी सामना कर चुकी हैं।
Trending Videos
2 of 4
उर्फी जावेद
- फोटो : social media
उर्फी जावेद ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि वह हमेशा से बोल्ड कपड़े पहनती हैं और वह अपने स्टाइल को शुरू से पसंद करती हैं। लेकिन कुछ लोगों को उनका यह स्टाइल बर्दाश्त नहीं होता था। उर्फी ने कहा कि एक बार मेरे कुछ रिश्तेदार मेरे घर आए थे। तब उन्होंने अपना सारा गुस्सा मेरे कपड़ों पर निकाला था। उन लोगों ने मेरी कई सारी ड्रेस कैंची से काट दी थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि यह स्लीवलेस है और इसमें क्लीवेज दिखते हैं। तब मैंने फैसला लिया था कि एक दिन मैं भी कुछ करके दिखाऊंगी और आज के समय में उनमें से कुछ लोग मेरे साथ सेल्फी लेते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
उर्फी जावेद
- फोटो : insta
उर्फी जावेद पर कई बार आरोप लगा है कि वह फोटोग्राफर्स को पैसे देकर अपनी फोटोज शेयर करवाती हैं। इस पर भी उर्फी ने अपना जवाब दिया है। उन्होंने कहा, 'लोग हमेशा ही सवाल खड़े करते हैं। अगर मैं मर भी जाऊं। तब भी वह लोग मेरे ऊपर सवाल खड़े करते रहेंगे। इसी वजह से अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
4 of 4
उर्फी जावेद
- फोटो : सोशल मीडिया
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद को हाल ही में अपने कथित सिंगर बॉयफ्रेंड कुंवर के साथ एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था। उन्होंने 'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'मेरी दुर्गा', 'बेपनाह' और 'पंच बीट सीजन 2' सहित कई टेलीविजन शोज में काम किया है। उर्फी कुछ समय के लिए 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में भी दिखाई दी थीं और बाद में उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की 2' में तनीषा चक्रवर्ती की भूमिका भी निभाई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।