टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' फेम एक्टर रिभु मेहरा अपनी गर्लफ्रेंड कीर्तिदा मिस्त्री के साथ विवाह बंधन में बंध गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक्टर ने इसी हफ्ते कीर्तिदा के साथ सीक्रेट वेडिंग की है। कहा जा रहा है कि शादी उत्तर प्रदेश के नोएडा में रिभु के परिवार के घर में हुई है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
Ribbhu-Kirtida Wedding: गर्लफ्रेंड कीर्तिदा के साथ विवाह बंधन में बंधे एक्टर रिभु मेहरा, तस्वीरें वायरल
एक्टर रिभु मेहरा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'मि. एंड मिसेज मेहरा!' इसके अलावा उन्होंने लिखा है, 'मेरी प्यारी बहन रुचि शर्मा के लिए स्पेशल थैंक्स, जिन्होंने हमारे लिए यह शादी सपनों जितनी खूबसूरत बनाई है। हमारे लिए तीन दिन के इस फेस्टिवल को खूबसूरत और यादगार बनाने के लिए पूरे परिवार, दोस्तों, भाइयों और बहनों का शुक्रिया।'
बेज कलर के लहंगे में कीर्तिदा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, रिभु ने भी अपने खास दिन के लिए कीर्तिदा के लहंगे से मैचिंग शेरवानी पहनी हुई है। बता दें कि रिभु ने अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया है। दोनों की शादी की तस्वीरों पर यूजर्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी है। हर कोई खूबसूरत जोड़ी को बधाई दे रहा है।
शादी की फोटो के अलावा रिभु ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें शादी की रस्मों की झलक है। वीडियो में दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं और जयमाला का दृश्य दिखाई दे रहा है। दोनों का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।
View this post on Instagram
A post shared by Ribbhu Mehra (@ribbhu.mehra_djribz)
Selfiee Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'सेल्फी' का बंटाधार, दूसरे दिन हुई महज इतनी कमाई
बता दें कि रिभु और कीर्तिदा मिस्त्री काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। दोनों ने डेली सोप 'बहुत प्यार करते है' में साथ काम किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते वर्ष मई में दोनों का रोका हुआ था। रिभु और कीर्तिदा की शादी के आयोजन में करीबी रिश्तेदारों के अलावा एक्ट्रेस चारू असोपा और अमरीन चक्कीवाला भी शामिल हुईं।
Bollywood: इन सेलेब्स को दूसरी शादी में मिला सच्चा प्यार, सिर्फ इस एक्टर ने पहली बीवी को नहीं दिया तलाक