वैलेंटाइन डे पर 24 साल बाद री-रिलीज होगी ये रोमांटिक फिल्म, शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ से होगा मुकाबला
Romantic Movie Release: इन दिनों पुरानी फिल्मों को री-रिलीज करने का ट्रेंड चल रहा है। अब इसी कड़ी में 24 साल पहले रिलीज हुई एक रोमांटिक फिल्म फिरसे वैलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जानिए कौनसी है ये फिल्म…
विस्तार
वैलेंटाइन डे के मौके पर नई रिलीज फिल्मों के बीच 24 साल पहले आई रोमांटिक-एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘ये दिल आशिकाना’ भी फिरसे रिलीज होने को तैयार है। साल 2002 में रिलीज हुई ‘ये दिल आशिकाना’ 13 फरवरी को री-रिलीज हो रही है। मेकर्स ने इसकी घोषणा की है और साथ ही री-रिलीज का ट्रेलर भी जारी कर दिया है।
बड़े पर्दे के लिए बनी थी फिल्म
ट्रू एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ‘ये दिल आशिकाना’ को 13 फरवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज करेगी। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक कुकू कोहली ने कहा कि ‘ये दिल आशिकाना’ बड़े पर्दे के लिए ही बनी थी। इसका भव्य स्वरूप, संगीत, भावनाएं, सब कुछ सामूहिक रूप से सिनेमाघर में अनुभव करने के लिए ही बनाया गया था। मुझे सचमुच खुशी है कि नई पीढ़ी को इस फिल्म को उसी तरह देखने का मौका मिलेगा, जैसे 2002 में दर्शकों को मिला था। आज रोमांटिक फिल्मों के बहुत सारे दर्शक हैं और यह फिल्म युवा दर्शकों को पसंद आएगी।
यह है फिल्म की कहानी
करण नाथ और जिविधा शर्मा स्टारर इस फिल्म की कहानी करण और पूजा के इर्द-गिर्द घूमती है। जब पूजा का विमान आतंकवादियों द्वारा अगवा कर लिया जाता है और करण को एक बड़ा झटका लगता है। करण अपनी जान जोखिम में डालकर पूजा को बचाता है, लेकिन उसे पता चलता है कि पूजा का भाई भी उन्हीं आतंकवादियों में से एक है। यह फिल्म 18 जनवरी 2002 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। नदीम-श्रवण के संगीत से सजी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।
यह खबर भी पढ़ेंः Mardani 3 Movie Review: रानी मुखर्जी की दमदार वापसी, सधा हुआ अभिनय; हिस्सों में चौंकाती है कहानी
शाहिद की ‘ओ रोमियो’ से होगी टक्कर
कुकू कोहली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में करण नाथ और जिविधा शर्मा के अलावा आदित्य पंचोली, अरुणा ईरानी, जॉनी लीवर और रजत बेदी भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। अब देखना ये है कि 24 साल बाद री-रिलीज होने पर यह फिल्म क्या कमाल दिखा पाती है। क्योंकि 13 फरवरी को शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ भी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।