सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bombay High Court Refuses Shilpa Shetty For Permission To Go To Abroad In 60 Crore Fraud Case

Shilpa Shetty: धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी को बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका, अदालत ने विदेश जाने से किया इनकार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Wed, 08 Oct 2025 02:09 PM IST
सार

Shilpa Shetty Fraud Case: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को 60 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने राहत देने से इंकार कर दिया है। इसके बाद अब अभिनेत्री विदेश नहीं जा सकेंगी। जानिए कोर्ट ने क्या कहा?

विज्ञापन
Bombay High Court Refuses Shilpa Shetty For Permission To Go To Abroad In 60 Crore Fraud Case
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

60 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को अब बॉम्बे हाई कोर्ट से झटका लगा। कोर्ट ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को कोलंबो जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने साफ कहा कि यदि उन्हें विदेश जाना है, तो पहले उन्हें 60 करोड़ रुपए जमा करने होंगे, इसके बाद ही वो विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। जाहिर है कि आर्थिक अपराध शाखा ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है, इसलिए दोनों ही जांच एजेंसी या अदालत की अनुमति के बिना विदेश यात्रा नहीं कर सकते।

Trending Videos

अदालत ने कहा पहले पैसे दें, फिर जाएं
शिल्पा शेट्टी के वकील ने कोर्ट में बताया कि अभिनेत्री को एक यूट्यूब कार्यक्रम के लिए कोलंबो जाना है। यह कार्यक्रम 25 से 29 अक्तूबर तक आयोजित है। हालांकि, जब अदालत ने वकील से पूछा कि क्या उनके पास कोई निमंत्रण है, तो शिल्पा के वकील ने कहा कि जब तक यात्रा की अनुमति नहीं मिल जाती, तब तक कोई निमंत्रण जारी नहीं किया जाएगा। अभिनेत्री ने केवल फोन पर बात की थी। इस पर अदालत ने कहा कि दंपति पहले धोखाधड़ी के आरोपों के लिए 60 करोड़ रुपये का भुगतान करें, उसके बाद मामले पर विचार किया जाएगा। मामले की अगली सुनवाई अब 14 अक्तूबर को होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन


एक दिन पहले शिल्पा से हुई थी पूछताछ
इससे पहले कल मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने इस मामले में शिल्पा शेट्टी से पूछताछ की थी। जानकारी के मुताबिक, शिल्पा से लगभग 5 घंटे तक पूछताछ हुई थी। शिल्पा से उनके आवास पर पूछताछ हुई थी। पूछताछ के दौरान शिल्पा शेट्टी ने अपनी विज्ञापन कंपनी के बैंक खाते में कथित लेनदेन की जानकारी दी। साथ ही शिल्पा ने पुलिस को कई दस्तावेज उपलब्ध कराए, जिनकी जांच अधिकारी कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ेंः Shilpa Shetty: 60 करोड़ की ठगी मामले में शिल्पा शेट्टी का बयान दर्ज, EOW ने कई घंटों तक की पूछताछ

Bombay High Court Refuses Shilpa Shetty For Permission To Go To Abroad In 60 Crore Fraud Case
शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा - फोटो : फेसबुक
शिल्पा ने खुद को बताया साइलेंट पार्टनर
शिल्पा शेट्टी से ईओडब्ल्यू की टीम ने कंपनी में उनकी भूमिका, निवेश निर्णयों में उनकी भागीदारी और वित्तीय दस्तावेजों पर उनके हस्ताक्षर से जुड़े कई सवाल पूछे। सूत्रों के अनुसार, अभिनेत्री ने खुद को ‘एक साइलेंट पार्टनर’ बताया और कहा कि कंपनी के सारे ऑपरेशनल फैसले उनके पति राज कुंद्रा लेते थे।

राज कुंद्रा से भी हो चुकी है पूछताछ
मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से भी पूछताछ हो चुकी है। पूछताछ में राज कुंद्रा ने दावा किया था कि उस रकम का कुछ हिस्सा उन्होंने बिपाशा बसु, नेहा धूपिया और एकता कपूर जैसी बॉलीवुड हस्तियों को प्रोफेशनल फीस के रूप में दिया था। हालांकि, इन दावों की अभी पुष्टि नहीं हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, वो अब यह जांच रहे हैं कि क्या इन भुगतानों का सीधा संबंध उस निवेश सौदे से था या फिर यह सिर्फ एक बहाना था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed