Hindi News
›
Entertainment
›
Border 2 actress Mona Singh says women have expiry date in film industry talk about new show
{"_id":"697ad4f1efca6ac36c0dd8f5","slug":"border-2-actress-mona-singh-says-women-have-expiry-date-in-film-industry-talk-about-new-show-2026-01-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की एक्सपायरी डेट होती है', 'बॉर्डर 2' एक्ट्रेस मोना सिंह ने क्यों कही ऐसी बात?","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की एक्सपायरी डेट होती है', 'बॉर्डर 2' एक्ट्रेस मोना सिंह ने क्यों कही ऐसी बात?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Thu, 29 Jan 2026 09:03 AM IST
विज्ञापन
सार
Mona Singh: मोना सिंह ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी उम्र के कलाकारों को लेकर एक बात कही है। उन्होंने 'कोहरा 2' में अपने किरदार को लेकर भी बात की है।
एक्ट्रेस मोना सिंह फिल्म 'बॉर्डर 2' की कामयाबी को लेकर खुश हैं। वह जल्द ही 'कोहरा' के दूसरे सीजन में नजर आने वाली है। इसमें वह एक पुलिस ऑफिसर का चैलेंजिंग रोल निभा रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने किरदार और फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी उम्र के कलाकारों के बारे में बात की है।
Trending Videos
स्क्रीन पर बूढ़ी क्यों दिखती हैं मोना?
पीटीआई से बातचीत में मोना सिंह ने 40 की उम्र में भी स्क्रीन पर 50 और 60 साल के किरदारों को निभाने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी ऑन-स्क्रीन उम्र की परवाह नहीं की है, क्योंकि मैं बहुत कॉन्फिडेंट हूं और मुझे पता है कि मैं कौन हूं। मुझे कुछ भी साबित नहीं करना है, इसलिए मैं रिस्क लेती रहती हूं। लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं, 'आप स्क्रीन पर इतनी बूढ़ी क्यों दिखती हैं?' मैं कहती हूं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यह वह किरदार है जिसे मैं निभा रही हूं और यह मुझे सच में एक्साइट करता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
मोना सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम @monajsingh
60 की उम्र में पुरुष करते हैं रोमांटिक रोल
एक्ट्रेस ने माना कि इंडस्ट्री में लोग बड़ी उम्र के एक्टर्स को अच्छे रोल देने से हिचकिचाते हैं। उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ इसी इंडस्ट्री में होता है कि महिलाओं की एक एक्सपायरी डेट होती है। यह बहुत दुख की बात है। 60 साल के पुरुष अभी भी रोमांटिक लीड रोल कर सकते हैं, जबकि महिलाएं नहीं कर सकतीं। मैंने कभी इस बारे में ज्यादा परवाह नहीं की।'
'बॉर्डर 2' में मोना का किरदार
आपको बता दें कि मोना सिंह ने 23 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर 2' में सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया है। इसके लिए उनकी काफी तारीफ हुई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। छह दिनों में इसने 213 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
कब रिलीज होगी 'कोहरा 2'?
मोना ने 'कोहरा सीजन 2' का हिस्सा बनने को एक बहुत बड़ा सम्मान बताया। दूसरे सीजन में, वह धनवंत कौर का रोल निभा रही हैं। 'कोहरा 2' 11 फरवरी को रिलीज होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।