Miss World: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच, बीआरएस नेता के कविता ने की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता रद्द करने की मांग
K. Kavitha: भारत लगातार दूसरी बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। हालांकि, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अब इस प्रतियोगिता के आयोजन को रद्द करने की मांग हो रही है। जानिए क्या है पूरा मामला।
विस्तार
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते अब देश में कई समारोहों को स्थगित किया जा रहा है। इस बीच अब तेलंगाना में होने वाली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता पर भी खतरा मंडरा रहा है और इसे रद्द करने की मांग की जा रही है। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता और एमएलसी के कविता ने राज्य सरकार से भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते तेलंगाना में होने वाली मिस वर्ल्ड ब्यूटी कंपटीशन को स्थगित करने का आग्रह किया है।
इससे गलत संदेश जाएगा
इस बारे में एमएलसी कविता ने कहा, “देश में युद्ध जैसे माहौल के दौरान राज्य में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता आयोजित करना सही नहीं होगा। आईपीएल के रद्द किए जाने का उदाहरण देते हुए कविता ने तेलंगाना को ऐसे आयोजनों के लिए होने वाली आलोचना की चेतावनी दी, क्योंकि देश इस समय गंभीर सुरक्षा चिंताओं का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा ऐसे में हमें बुद्धिमानी से काम लेना चाहिए और इससे बचना चाहिए, वर्ना इससे गलत मैसेज जाएगा।”
यह खबर भी पढ़ें: Operation Sindoor Movie: ‘शर्म करो यार युद्ध चल रहा है’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ फिल्म की घोषणा पर भड़के लोग
सेना के समर्थन में के कविता ने निकाली रैली
बीते दिन ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में और भारतीय सेना के साथ एकजुटता दिखाते हुए एमएलसी के कविता ने हैदराबाद में इंदिरा पार्क से आरटीसी क्रॉस रोड तक एक विशाल रैली का नेतृत्व किया। उन्होंने सीमा पर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी जान गंवाने वाले सैनिक मुरली नायक को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना की तारीफ की। साथ ही सेना के समर्थन में सभी जिलों में ऐसी रैलियां आयोजित करने की अपील भी की।
यह खबर भी पढ़ें: Miss World 2025:लगातार दूसरी बार भारत करेगा मिस वर्ल्ड ...
10 मई से 31 मई तक होगी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता
जाहिर है कि मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का 72वें संस्करण की शुरूआत इस बार 10 मई को हैदराबाद के गाचीबोवली के इनडोर स्टेडियम में एक भव्य समारोह के साथ होगी। जिसका समापन 31 मई को हाईटेक्स प्रदर्शनी केंद्र में होगा।