सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Congress MP Shashi Tharoor Reaction About IFFK Film Screening Banning Row

IFFK विवाद पर शशि थरूर की तीखी टिप्पणी, फिल्मों के बैन पर दी प्रतिक्रिया; बोले- ‘भारत की छवि दांव पर लगी है’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Wed, 17 Dec 2025 04:02 PM IST
सार

IFFK Film Screening Ban Row: हाल ही में केरल फिल्म फेस्टिवल में कुछ फिल्मों की स्क्रीनिंग रोक दी गई। इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के एमपी शशि थरूर ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। जानिए, यह पूरा मामला क्या है?

विज्ञापन
Congress MP Shashi Tharoor Reaction About IFFK Film Screening Banning Row
शशि थरूर, सांसद, कांग्रेस - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाल ही में केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन तिरुवनंतपुरम में किया गया। यह फेस्टिवल 12 से 19 दिसंबर तक आयोजित हो रहा है। अचानक यह फिल्म फेस्टिवल विवादों में घिर गया। दरअसल, इस फिल्म फेस्टिवल में कुछ फिल्मों की स्क्रीनिंग कैंसिल कर दी गई थी। जब मामला बहुत अधिक बढ़ गया तो आयोजकों ने सफाई दी और कई बैन फिल्मों की स्क्रीनिंग की इजाजत दी। साथ ही अपना पक्ष भी सामने रखा। इस विवाद के बीच शिश थरूर ने भी प्रतिक्रिया दी है। इस मामले को देश की छवि से जोड़ दिया है। 

Trending Videos


शशि थरूर बोले- किसी भी फिल्म को रोका नहीं जाना चाहिए
एएनआई से बातचीत में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हमारे यहां सिनेमाई संस्कृति का सम्मान करने की बहुत अच्छी परंपरा है। गोवा और केरल में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल हुए हैं। अभी केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का मामला सात फिल्मों की लिस्ट तक आ गया है। लेकिन किसी भी फिल्म को रोका नहीं जाना चाहिए। पहले कुछ फिल्मों को बैन किया गया था, क्लियरेंस देने से रोका गया था। यह बात हास्यास्पद है। हमारे नौकरशाहों को ज्यादा बेहतर समझ विकसित करनी होगी, क्योंकि ऐसे मामलों से भारत की छवि दांव पर लगती है।’
विज्ञापन
विज्ञापन

 



ये खबर भी पढ़ें: केंद्र से नहीं मिली मंजूरी, केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी फिल्में; जानिए क्या है पूरा मामला?

आयोजकों ने कहा सभी फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
मंगलवारको केरल चलचित्र अकादमी के चेयरमैन रसूल पुकुट्टी ने कहा कि केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कुछ फिल्मों के लिए केंद्र से मंजूरी न मिलने के बावजूद सभी फिल्मों को तय शेड्यूल के हिसाब से दिखाने का फैसला किया गया है। सूत्रों ने बताया कि केरल चालचित्र अकादमी ने यह फैसला तब लिया, जब केरल सरकार ने इस मामले को अभिव्यक्ति की आजादी से जोड़ दिया। दरअसल, 15 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई गई थी, क्योंकि इन्हें आधिकारिक तौर पर सेंसर से सर्टिफिकेट नहीं मिला था। इस काम में देरी हो रही थी। जिन फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगी, उसमें कुछ कल्ट फिल्में शामिल थीं, साथ ही फिलिस्तीन संघर्ष से जुड़ी भी कुछ फिल्में शामिल थीं। यह मामला अब 7 फिल्मों में आकर ठहर गया है। इस बात को लेकर शशि थरूर नाराज नजर आए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed