‘हर कोई अक्षय की तारीफ कर रहा है लेकिन…’, रहमान डकैत की पत्नी ने की ‘धुरंधर’ के इस एक्टर की जमकर तारीफ
Saumya Tandon On Dhurandhar: ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत की पत्नी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन ने अक्षय खन्ना की नहीं इस एक्टर की तारीफ की। जानिए उन्होंने किसे बताया परिपक्व कलाकार…
विस्तार
आदित्य धर की स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों हर ओर छाई हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। अपने दूसरे हफ्ते में भी फिल्म शानदार कमाई कर रही है। इस बीच फिल्म से जुड़े किस्से भी काफी सुनने को मिल रहे हैं। फिल्म में सबसे ज्यादा तारीफ अक्षय खन्ना के अभिनय की हो रही है। इस बीच अब फिल्म का हिस्सा रहीं अभिनेत्री सौम्या टंडन ने अक्षय खन्ना के अलावा फिल्म के एक अन्य कलाकार की जमकर प्रशंसा की है। जानिए कौन है वो एक्टर और सौम्या टंडन ने उसकी तारीफ में क्या कुछ कहा...
सौम्या ने की रणवीर की तारीफ
रेडियो सिटी के साथ बात करते हुए सौम्या टंडन ने कहा कि हर कोई अक्षय खन्ना की बात कर रहा है, बेशक उन्होंने शानदार काम भी किया है। लेकिन मुझे आपको बताना होगा मुझे उस फिल्म में रणवीर बहुत पसंद आए। क्योंकि आप जानते हैं उन्होंने साइलेंट एक्टिंग की है। एक सुपरस्टार होने के नाते, एक हीरो होने के नाते, वो पीछे खड़े होकर अक्षय को वो सारी बारीकियां दिखाने का मौका दे रहे हैं। एक अभिनेता के तौर पर वो बहुत ही सूक्ष्मता से पीछे खड़े होकर चुप रहते हैं। मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही परिपक्व कलाकार की निशानी है। रणवीर ने ये करके दिखाया है।
रहमान डकैत की पत्नी बनी हैं सौम्या
सौम्या टंडन ने ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत की पत्नी उल्फत का किरदार निभाया है। वो पर्दे पर कम देर के लिए दिखी हैं, लेकिन जितनी भी देर के लिए आई हैं, उन्होंने अपने किरदार से इंसाफ किया है। फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस को मिली प्रतिक्रिया पर सौम्या ने कहा कि सबने मुझसे कहा कि तुम्हारे सीन बहुत कम थे, लेकिन तुम बहुत इम्पेक्टफुल थी। और क्या चाहिए एक एक्टर को। मैंने आदित्य से पूछा कि आदित्य मेरी इज्जत तो रह जाएगी ना, तो वह हंस रहे थे और बोले कि तुमने बहुत अच्छा किया है।
यह खबर भी पढ़ेंः Dhurandhar: ‘रहमान डकैत’ के घर का वीडियो वायरल, ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने की वास्तु शांति पूजा
बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा छाप रही ‘धुरंधर’
‘धुरंधर’ की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। मेकर्स के मुताबिक, फिल्म ने 12 दिनों में ही 428.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं फिल्म ग्लोबली भी काफी अच्छी कमाई कर रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म 600 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर चुकी है।