{"_id":"6942a5ef61531bf829026419","slug":"ikkis-release-date-postponed-now-it-will-release-on-1-january-2025-12-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ikkis postponed: क्या 'धुरंधर' और 'अवतार' से घबराई 'इक्कीस'? आगे बढ़ी रिलीज डेट, जानें कब देख सकेंगे फिल्म","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Ikkis postponed: क्या 'धुरंधर' और 'अवतार' से घबराई 'इक्कीस'? आगे बढ़ी रिलीज डेट, जानें कब देख सकेंगे फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 17 Dec 2025 06:15 PM IST
सार
Ikkis Release Date Postponed: दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। हालांकि अब इसकी रिलीज डेट बदल गई है। आइए जानते हैं कि अब यह फिल्म कब रिलीज होगी?
विज्ञापन
इक्कीस
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों फिल्म 'धुरंधर' धमाल मचा रही है। इस बीच 25 दिसंबर को दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। मेकर्स ने 'इक्कीस' की रिलीज डेट बदल दी है। अब यह फिल्म नए साल के मौके पर रिलीज होगी। मेकर्स ने जानकारी दी है कि 'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
Trending Videos
इस तारीख को रिलीज होगी 'इक्कीस'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मैडॉक फिल्म्स ने एक पोस्ट शेयर की है। फिल्म के पोस्टर पर लिखा है 'इक्कीस 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। साहस के वर्ष की शुरुआत।' पोस्ट के कैप्शन में लिखा है 'इस साल अपने आपको साहस का उपहार दें। इस वीकएंड इक्कीस का ट्रेलर सिनेमाघरों में आ रहा है। दिग्गज डायरेक्टर श्रीराम राघवन की पहली वॉर फिल्म में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी। कुछ हीरो कम उम्र में ही शहीद हो जाते हैं। सिनेमाघरों में साहस का अनुभव करें। इक्कीस 1 जनवरी को रिलीज हो रही है।'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मैडॉक फिल्म्स ने एक पोस्ट शेयर की है। फिल्म के पोस्टर पर लिखा है 'इक्कीस 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। साहस के वर्ष की शुरुआत।' पोस्ट के कैप्शन में लिखा है 'इस साल अपने आपको साहस का उपहार दें। इस वीकएंड इक्कीस का ट्रेलर सिनेमाघरों में आ रहा है। दिग्गज डायरेक्टर श्रीराम राघवन की पहली वॉर फिल्म में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी। कुछ हीरो कम उम्र में ही शहीद हो जाते हैं। सिनेमाघरों में साहस का अनुभव करें। इक्कीस 1 जनवरी को रिलीज हो रही है।'
Dhurandhar: 'धुरंधर' की कामयाबी पर अक्षय खन्ना ने दिया ये रिएक्शन, कास्टिंग डायरेक्टर ने किया खुलासा
फिल्म 'इक्कीस' में धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा
- फोटो : इंस्टाग्राम@maddockfilms
क्या 'धुरंधर' और 'अवतार 3' से घबराई 'इक्कीस'?
आपको बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। उसके आगे बाकी फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकाम हैं। वहीं 19 दिसंबर को हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 3' रिलीज होने वाली है। माना जा रहा है कि इन दोनों फिल्मों की वजह से 'इक्कीस' के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। उसके आगे बाकी फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में नाकाम हैं। वहीं 19 दिसंबर को हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 3' रिलीज होने वाली है। माना जा रहा है कि इन दोनों फिल्मों की वजह से 'इक्कीस' के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म देशभक्ति से भरपूर है। यह सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पर आधारित है। वह भारतीय सेना के एक वीर अधिकारी थे। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में वह शहीद हो गए थे। उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च सैन्य सम्मान, परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा फिल्म में अरुण खेत्रपाल का किरदार निभा रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र नजर आएंगे। फिल्म में जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया भी नजर आएंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म देशभक्ति से भरपूर है। यह सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पर आधारित है। वह भारतीय सेना के एक वीर अधिकारी थे। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में वह शहीद हो गए थे। उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च सैन्य सम्मान, परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा फिल्म में अरुण खेत्रपाल का किरदार निभा रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र नजर आएंगे। फिल्म में जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया भी नजर आएंगी।