सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Akshay Khanna Reaction On Dhurandhar Success reveals casting director Mukesh Chabra

Dhurandhar: 'धुरंधर' की कामयाबी पर अक्षय खन्ना ने दिया ये रिएक्शन, कास्टिंग डायरेक्टर ने किया खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Wed, 17 Dec 2025 06:08 PM IST
सार

Akshay Khanna Reaction On Dhurandhar Success: 'धुरंधर' की कामयाबी पर फिल्म की कास्ट ने रिएक्शन दिया है। हालांकि अक्षय खन्ना ने सार्वजनिक तौर पर इस पर कुछ नहीं कहा है। उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म के बारे में बात की है।

विज्ञापन
Akshay Khanna Reaction On Dhurandhar Success reveals casting director Mukesh Chabra
अक्षय खन्ना - फोटो : पीटीआई, यूट्यूब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म में अक्षय खन्ना ने बेहतरीन अदाकारी की है। सोशल मीडिया पर उनके अभिनय की काफी तारीफ हो रही है। फिल्म की कास्ट ने फिल्म को मिल रहे प्यार पर दर्शकों का आभार जताया है लेकिन अक्षय खन्ना ने सार्वजनिक तौर से अब तक कुछ नहीं नहीं कहा है। 'धुरंधर' के कास्टिंग डायरेक्टर ने बताया है कि फिल्म को मिल रही कामयाबी पर अक्षय खन्ना ने प्रतिक्रिया दी है।
Trending Videos

अभिनय में अपनापन लाते हैं अक्षय खन्ना
मिस मालिनी से बातचीत में मुकेश छाबड़ा ने अक्षय खन्ना की एक्टिंग की खूब तारीफ की और कहा कि उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से जादू कर दिया है। उन्होंने कहा, 'अक्षय खन्ना का अंदाज इतना अलग है कि वह कभी उधार लिया हुआ या कॉपी किया हुआ नहीं लगता। वह जो कुछ भी करते हैं, उसमें अपनापन लाते हैं। वह इतनी सच्चाई से अभिनय करते हैं कि आप उससे प्यार किए बिना नहीं रह सकते।
विज्ञापन
विज्ञापन

अक्षय खन्ना ने दिया रिएक्शन
मुकेश ने बताया कि फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने अक्षय से बात की। उन्होंने कहा 'आज सुबह मैं उनसे बात कर रहा था और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। उन्होंने बस कहा, ‘हां, मजा आया।’ जब मैं सेट पर था, तो मैंने उनका प्रोसेस देखा, वह अपनी ही दुनिया में रहते हैं, अपने औरा को संभालते हैं। अपने सीन कई बार पढ़ते हैं और पूरी तरह तैयार रहते हैं। मुझे लगता है कि वह जादू उनके काम में दिखता है।'

जॉनी लीवर से लेकर शक्ति कपूर तक, 90 के दशक के इन कलाकारों ने कॉमेडी से जीता दर्शकों का दिल

अक्षय खन्ना के अभिनय की तारीफ
आपको बता दें कि अक्षय खन्ना ने 'धुरंधर' में गैंगस्टर रहमान डकैत का रोल निभाया है। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही उनकी परफॉर्मेंस की काफी चर्चा हो रही है, कई दर्शकों का कहना है कि उन्होंने फिल्म के हीरो रणवीर सिंह को भी पीछे छोड़ दिया।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने किया कमाल
'धुरंधर' का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। इसमें अक्षय खन्ना, रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन हैं। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने खबर लिखे जाने तक बॉक्स ऑफिस पर 422.94 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed