अनुज सचदेवा ने खुद पर हुए हमले पर दिया अपडेट, शेयर की पूरी कहानी; बोले- मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं
Anuj Sachdeva Attack Case Update: रविवार को टीवी एक्टर अनुज सचदेवा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन पर एक व्यक्ति हमला कर रहा था। इस घटना में वह बुरी तरह घायल हुए। अब एक्टर ने एक और वीडियो शेयर करके हमले की घटना पर पूरा अपडेट दिया है। अपनी स्थिति और पूरे मामला के बारे में बातें साझा की हैं।
विस्तार
अनुज सचदेवा पर रविवार को उनकी ही सोसायटी में एक जानलेवा हमला हुआ। सोसायटी के ही एक निवासी ने अनुज और उनके डॉग पर हमला किया। इस घटना में अनुज के सिर पर चोट लगी, काफी खून बहा। इस वीडियो को अनुज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कार्रवाई की मांग की। इस मामले में आगे क्या हुआ? क्या आरोप पर कोई एक्शन हुआ? और अनुज की स्थिति कैसी है? इस बारे में इस टीवी एक्टर ने एक वीडियो में विस्तार से बताया है।
सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा
अनुज सचदेवा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘मैं सभी वेलविशर, मीडिया और उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरा वीडियो शेयर किया। इस मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहे। आपका सपोर्ट मेरे लिए शब्दों से ज्यादा मायने रखते हैं।’
ये खबर भी पढ़ें: अनुज सचदेवा पर हुआ हमला, जया भट्टाचार्य से लेकर कई टीवी सेलेब्स सपोर्ट में उतरे; यूजर्स ने जाहिर की चिंता
गिरफ्तार नहीं हुआ हमला करने वाला शख्स
शेयर किए गए वीडियो में वह यह भी कहते हैं कि हमला करने वाला शख्स अब भी सोसायटी में है। वह कहते हैं, 'मैं काफी असुरक्षित महसूस कर रहा हूं।' लेकिन आगे वह कहते हैं, ‘सबसे दुखद बात यह है कि अपराधी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है। लेकिन मुझे मुंबई पुलिस और हमारी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मुझे सच में विश्वास है कि सच्चाई की जीत होगी।’ इस पूरे मामले में अनुज सचेदवा को टीवी सेलेब्स और एनिमल लवर्स का पूरा सपोर्ट मिला था।
इन फिल्मों और टीवी सीरियल में किया अभिनय
अनुज सचदेवा के करियर फ्रंट की बात करें तो उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से लेकर ‘ससुराल गेंदा फूल’ जैसे टीवी सीरियल में अभिनय किया। इसके अलावा वह ‘दिल्ली हाइट्स’, ‘लव शगुन’ जैसी फिल्मों में नजर आए। साथ ही वेब सीरीज ‘ब्रीथ’ और ‘छल कपट’ का भी हिस्सा बने।