बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतने के बाद अब गौरव खन्ना ने की नई शुरुआत, सलमान खान को लेकर कही यह बात
Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना ने अब अपनी एक नई शुरुआत की है। इसकी घोषणा उन्होंने एक वीडियो जारी करके की है। जानिए क्या है वो शुरुआत और वीडियो में गौरव ने कही क्या बात…
विस्तार
गौरव खन्ना का मानना है कि बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतने के बाद अब उनकी असली यात्रा शुरू हुई है। एक्टर ने बिग बॉस 19 का विजेता बनने के बाद अब अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है। अपने चैनल पर अपना पहला वीडियो शेयर करते हुए गौरव ने अपने सफर के बारे में बात की। साथ ही इस वीडियो में उन्होंने अपनी बिग बॉस की यात्रा को भी याद किया।
पहले वीडियो में अपने सफर के बारे में की बात
अपने चैनल पर अपने पहले वीडियो में गौरव ने बचपन, शिक्षा और करियर को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने अनुपमा से लेकर सेबिर्बिटी मास्टरशेफ तक के सफर को साझा किया। उन्होंने कहा कि कई प्रशंसकों ने मुझसे सोशल मीडिया पर सक्रिय होने के लिए कहा और आखिरकार मैंने अपने जीवन की एक झलक दिखाने का फैसला किया। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह मेरा पहला यूट्यूब वीडियो है।
The surprise is here. From my heart to yours 🤍
You’ve stood by me through every phase, every high and every lesson and that love has always meant the world to me. Today, I’m starting something new... my own YouTube channel.
This space is for us for honest conversations, real… pic.twitter.com/i2tToZrpHI— Gaurav Khanna (@iamgauravkhanna) December 16, 2025
मैंने खुद से किया था यह वादा
बिग बॉस 19 के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा कि मेरे नजरिए से विजेता वह होता है जो अपनी गलतियों को नहीं दोहराता, जो ऐसा कुछ भी नहीं करता जिसे उसका अपना परिवार देखना पसंद न करे। हमेशा कहा जाता था कि बिग बॉस एक लड़ाई-झगड़े वाला शो है, लोग अपना आपा खो देते हैं और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन घर में जाने से पहले मैंने खुद से वादा किया था कि अपशब्दों का इस्तेमाल न करना, किसी के शरीर को लेकर शर्मिंदगी न करना और सब कुछ अपने तरीके से करना है। यह एक मजेदार सफर था।
मृदुल और प्रणित का भी किया जिक्र
बिग बॉस के अपने साथी कंटेस्टें प्रणित और मृदुल तिवारी का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए गौरव ने कहा कि शो में जिन लोगों ने मुझे पसंद नहीं किया या प्यार नहीं किया, मैं अगले शो में बेहतर करने की कोशिश करूंगा। मेरे दोनों छोटे भाई प्रणित और मृदुल ने मुझे बिठाकर समझाया कि मुझे सोशल मीडिया पर आना चाहिए, यह बहुत जरूरी है। मुझे इस दुनिया के बारे में कुछ भी पता नहीं है। यह आप दोनों के लिए है, मैंने वादा किया था। आप दोनों इस क्षेत्र में मेरे सीनियर हैं, अगर मुझसे कोई गलती हो जाए तो माफ करना। मुझे लाइव आना भी नहीं आता। यह मेरे लिए कुछ नया करने की कोशिश है।
सलमान को बोला खास थैंक्यू
बिग बॉस के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान के बारे में बात करते हुए गौरव ने स्वीकार किया कि वीकेंड का वार से मिले रिएक्शन ने उनके खेल में सुधार किया। उन्होंने कहा कि मैं सलमान सर का हमेशा आभारी रहूंगा। मैंने बिग बॉस उन्हीं के लिए किया था, मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। लोगों को लगता है कि वो वीकेंड एपिसोड में प्रतियोगियों को डांटते हैं, लेकिन असल में वो बीच-बीच में समझदारी से सुझाव देते हैं, जिससे आपका खेल बेहतर हो सके। मैं समझ गया था कि वो मुझसे अपने खेल में क्या बदलाव चाहते हैं, जबकि दूसरे लोग यह नहीं समझ पाए कि मैंने पहले ही खुद पर काम कर लिया था। वीडियो के अंत में गौरव खन्ना ने अपने फैंस और टेलीविजन के अपने साथियों का भी आभार जताया।
फाइनल में इन्हें पछाड़कर जीती बिग बॉस 19 की ट्रॉफी
बिग बॉस 19 के फाइनल में गौरव खन्ना ने अपने साथी फाइनलिस्ट अरमान मलिक, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट को पछाड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। फरहाना भट्ट शो की पहली रनरअप रहीं। गौरव इससे पहले सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के भी विनर रह चुके हैं।