भारती सिंह ने आयशा खान को लेकर किया ऐसा कमेंट, लोगों ने कर दिया ट्रोल; बोले- ‘ये मजाक नहीं बॉडी शेमिंग है’
Bharti Singh Comment On Ayesha Khan: लॉफ्टर शेफ के हालिया एपिसोड में ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की टीम पहुंची थी। तभी कॉमेडियन भारती सिंह ने आयशा खान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि अब वो लोगों के निशाने पर हैं। जानिए भारती ने ऐसा क्या कुछ कहा…
विस्तार
कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। लेकिन भारती प्रेग्नेंसी में भी लगातार काम कर रही हैं। वो इन दिनों रियलिटी शो ‘लॉफ्टर शेफ’ को होस्ट कर रही हैं। अब शो के हालिया एपिसोड में भारती ने कुछ ऐसा कर दिया, जो काफी वायरल हो गया। वहीं इसके बाद कुछ लोगों ने भारती को ट्रोल भी कर दिया। जानें क्या है पूरा मामला…
भारती के कमेंट से असहज हुईं आयशा
लॉफ्टर शेफ के हालिया एपिसोड में कपिल शर्मा समेत ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की पूरी टीम शो पर पहुंची थी। इस दौरान कपिल के साथ पूरी टीम ने जमकर मस्ती की। इसी दौरान भारती ने फिल्म की हीरोइन आयशा खान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जो वायरल हो गया और कई लोगों को पसंद भी नहीं आ रहा है। पूरी कास्ट के एंट्री करने के बाद भारती ने कहा, ‘जब सारी हीरोइन आई ना, मुझे आयशा को देख के लगा कृष्णा फिर से आ गया।’ भारती के इतना कहते ही सब जोर-जोर हंसने लगे। जबकि आयशा भी ये सुनकर हैरान रह गईं। इसके बाद भारती ने अपनी बात को संभालते हुए कहा कि क्योंकि आयशा कृष्णा की ही तरह लंबी है ना। भारती के इस कमेंट से आयशा काफी असहज नजर आईं और अपने पेट को हाथ से ढकने की कोशिश करते हुए कपिल शर्मा की ओर दौड़ती नजर आईं। इसके बाद कपिल ने भारती से पूछा कि ये तारीफ थी या क्या? वहीं पारुल गुलाटी ने भारती से कहा कि आपको ऐसा नहीं कहना चाहिए था। इस पर भारती ने जवाब दिया, ‘माफ करें, मैं प्रेग्नेंट हूं।’
लोगों के निशाने पर आईं भारती
शो की ये क्लिप अब काफी वायरल हो रही है। वहीं इस पर तरह-तरह के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। कुछ यूजर्स भारती के कमेंट को बॉडी शेमिंग बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि भारती ने आयशा की बॉडी शेमिंग की है। वहीं कुछ का कहना है कि भारती शो पर पुरुष-महिला सबकी ही बेइज्जती करती रहती हैं। वो मजाक के नाम पर लोगों को नीचा दिखाती हैं। एक नेटिजन ने कहा कि यह बिल्कुल भी मजेदार नहीं था और मोटे शरीर वाली महिलाओं के प्रति सरासर अपमानजनक था, जबकि आयशा उतनी मोटी भी नहीं हैं। जबकि एक ने कहा कि मुझे आयशा के लिए बुरा लग रहा है। ये बिल्कुल भी फनी नहीं था।
सिनेमाघरों में बनी है ‘किस किसको प्यार करूं 2’
कपिल शर्मा स्टारर ‘किस किसको प्यार करूं 2’ इन दिनों सिनेमाघरों में बनी हुई है। 12 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म को ‘धुरंधर’ जैसी फिल्म का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म में कपिल के साथ आयशा खान, हीरा वरीना, पारुल गुलाटी, त्रिधा चौधरी और मंजोत सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।