सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Television ›   Bharti Singh Compares Ayesha Khan To Krushna Abhishek Netizens Trolled Her For Body Shaming On Laughter Chef 3

भारती सिंह ने आयशा खान को लेकर किया ऐसा कमेंट, लोगों ने कर दिया ट्रोल; बोले- ‘ये मजाक नहीं बॉडी शेमिंग है’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 16 Dec 2025 11:23 AM IST
सार

Bharti Singh Comment On Ayesha Khan: लॉफ्टर शेफ के हालिया एपिसोड में ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की टीम पहुंची थी। तभी कॉमेडियन भारती सिंह ने आयशा खान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि अब वो लोगों के निशाने पर हैं। जानिए भारती ने ऐसा क्या कुछ कहा…

विज्ञापन
Bharti Singh Compares Ayesha Khan To Krushna Abhishek Netizens Trolled Her For Body Shaming On Laughter Chef 3
आयशा खान और भारी सिंह - फोटो : इंस्टाग्राम-@ayeshaakhan_official और सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। लेकिन भारती प्रेग्नेंसी में भी लगातार काम कर रही हैं। वो इन दिनों रियलिटी शो ‘लॉफ्टर शेफ’ को होस्ट कर रही हैं। अब शो के हालिया एपिसोड में भारती ने कुछ ऐसा कर दिया, जो काफी वायरल हो गया। वहीं इसके बाद कुछ लोगों ने भारती को ट्रोल भी कर दिया। जानें क्या है पूरा मामला…

Trending Videos

भारती के कमेंट से असहज हुईं आयशा
लॉफ्टर शेफ के हालिया एपिसोड में कपिल शर्मा समेत ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की पूरी टीम शो पर पहुंची थी। इस दौरान कपिल के साथ पूरी टीम ने जमकर मस्ती की। इसी दौरान भारती ने फिल्म की हीरोइन आयशा खान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जो वायरल हो गया और कई लोगों को पसंद भी नहीं आ रहा है। पूरी कास्ट के एंट्री करने के बाद भारती ने कहा, ‘जब सारी हीरोइन आई ना, मुझे आयशा को देख के लगा कृष्णा फिर से आ गया।’ भारती के इतना कहते ही सब जोर-जोर हंसने लगे। जबकि आयशा भी ये सुनकर हैरान रह गईं। इसके बाद भारती ने अपनी बात को संभालते हुए कहा कि क्योंकि आयशा कृष्णा की ही तरह लंबी है ना। भारती के इस कमेंट से आयशा काफी असहज नजर आईं और अपने पेट को हाथ से ढकने की कोशिश करते हुए कपिल शर्मा की ओर दौड़ती नजर आईं। इसके बाद कपिल ने भारती से पूछा कि ये तारीफ थी या क्या? वहीं पारुल गुलाटी ने भारती से कहा कि आपको ऐसा नहीं कहना चाहिए था। इस पर भारती ने जवाब दिया, ‘माफ करें, मैं प्रेग्नेंट हूं।’

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Priya Shah 🦋 (@realityshowsfc)


 

लोगों के निशाने पर आईं भारती
शो की ये क्लिप अब काफी वायरल हो रही है। वहीं इस पर तरह-तरह के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। कुछ यूजर्स भारती के कमेंट को बॉडी शेमिंग बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि भारती ने आयशा की बॉडी शेमिंग की है। वहीं कुछ का कहना है कि भारती शो पर पुरुष-महिला सबकी ही बेइज्जती करती रहती हैं। वो मजाक के नाम पर लोगों को नीचा दिखाती हैं। एक नेटिजन ने कहा कि यह बिल्कुल भी मजेदार नहीं था और मोटे शरीर वाली महिलाओं के प्रति सरासर अपमानजनक था, जबकि आयशा उतनी मोटी भी नहीं हैं। जबकि एक ने कहा कि मुझे आयशा के लिए बुरा लग रहा है। ये बिल्कुल भी फनी नहीं था।

सिनेमाघरों में बनी है ‘किस किसको प्यार करूं 2’
कपिल शर्मा स्टारर ‘किस किसको प्यार करूं 2’ इन दिनों सिनेमाघरों में बनी हुई है। 12 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म को ‘धुरंधर’ जैसी फिल्म का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म में कपिल के साथ आयशा खान, हीरा वरीना, पारुल गुलाटी, त्रिधा चौधरी और मंजोत सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed