{"_id":"69421b22ce3c2cd63f096893","slug":"amar-ujala-samwad-2025-pulkit-samrat-varun-sharma-shalini-pandey-haryana-samwad-all-about-career-movies-2025-12-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Amar Ujala Samwad: पुलकित सम्राट-शालिनी पांडे और वरुण शर्मा बढ़ाएंगे मंच की शोभा, मनोरंजन जगत पर करेंगे बात","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Amar Ujala Samwad: पुलकित सम्राट-शालिनी पांडे और वरुण शर्मा बढ़ाएंगे मंच की शोभा, मनोरंजन जगत पर करेंगे बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Wed, 17 Dec 2025 08:26 AM IST
सार
Amar Ujala Samwad 2025: 'अमर उजाला संवाद' का मंच इस बार हरियाणा के गुरुग्राम में सजा है। करीब दोपहर 3:30 बजे आज फिल्म 'राहु-केतु' की स्टारकास्ट पुलकित सम्राट, शालिनी पांडे और वरुण शर्मा मंच साझा करेंगे। इस दौरान फिल्म के अलावा मनोरंजन जगत पर सितारे बात करेंगे।
विज्ञापन
अमर उजाला संवाद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अमर उजाला संवाद का मंच इस बार हरियाणा में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान फिल्मी जगत से जुड़ी कई हस्तियां कार्यक्रम में शामिल हुई हैं। गुरुग्राम में 17 दिसंबर को होने वाले इस संवाद में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और शालिनी पांडे भी मंच की शोभा बढ़ाने वाले हैं। यहां जानिए कौन हैं पुलकित, वरुण और शालिनी और अब तक कैसा रहा इनका करियर।
Trending Videos
पुलकित सम्राट
- फोटो : एक्स
कौन हैं पुलकित सम्राट?
29 दिसंबर 1983 को जन्मे पुलकित सम्राट की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में ही हुई। कॉलेज के दिनों में जब वह विज्ञापन से जुड़ा एक कोर्स कर रहे थे, तभी उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला। मुंबई आकर पुलकित ने बाकायदा एक्टिंग स्कूल जॉइन किया और थिएटर और कैमरे की बारीकियों को समझा। छोटे पर्दे पर उन्हें पहला बड़ा मौका साल 2006 में एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिला, जहां उन्होंने लक्ष्य नाम का अहम किरदार निभाया। इस रोल ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई, लेकिन पुलकित की नजरें बड़े पर्दे पर थीं। पुलकित सम्राट ने साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'बिट्टू बॉस' से बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन उनको पहचान मिली साल 2013 में फिल्म 'फुकरे' से। इस कॉमेडी फिल्म के हर किरदार को ही काफी लोकप्रियता मिली। इसके बाद पुलकित कई फिल्मों में नजर आए। इन फिल्मों में 'डॉली की डॉली', 'बंगिस्तान', 'सनम रे', 'फुकरे रिटर्न्स' ,'वीरे दी वेडिंग', 'पागलपंती' और 'हाथी मेरे साथी' शामिल है। निजी जिंदगी की बात करें तो पुलकित सम्राट ने अभिनेत्री कृति खरबंदा से 15 मार्च 2024 में शादी की। दोनों ने शादी से पहले करीब चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया।
29 दिसंबर 1983 को जन्मे पुलकित सम्राट की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में ही हुई। कॉलेज के दिनों में जब वह विज्ञापन से जुड़ा एक कोर्स कर रहे थे, तभी उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला। मुंबई आकर पुलकित ने बाकायदा एक्टिंग स्कूल जॉइन किया और थिएटर और कैमरे की बारीकियों को समझा। छोटे पर्दे पर उन्हें पहला बड़ा मौका साल 2006 में एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिला, जहां उन्होंने लक्ष्य नाम का अहम किरदार निभाया। इस रोल ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई, लेकिन पुलकित की नजरें बड़े पर्दे पर थीं। पुलकित सम्राट ने साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'बिट्टू बॉस' से बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन उनको पहचान मिली साल 2013 में फिल्म 'फुकरे' से। इस कॉमेडी फिल्म के हर किरदार को ही काफी लोकप्रियता मिली। इसके बाद पुलकित कई फिल्मों में नजर आए। इन फिल्मों में 'डॉली की डॉली', 'बंगिस्तान', 'सनम रे', 'फुकरे रिटर्न्स' ,'वीरे दी वेडिंग', 'पागलपंती' और 'हाथी मेरे साथी' शामिल है। निजी जिंदगी की बात करें तो पुलकित सम्राट ने अभिनेत्री कृति खरबंदा से 15 मार्च 2024 में शादी की। दोनों ने शादी से पहले करीब चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वरुण शर्मा
- फोटो : इंस्टाग्राम@fukravarun
कौन हैं वरुण शर्मा?
वरुण शर्मा का जन्म 4 फरवरी 1990 को पंजाब के जालंधर शहर में हुआ।। वरुण ने ITFT चंडीगढ़ से मीडिया में बैचलर डिग्री ली। वे बचपन से ही बहुत शरारती रहे हैं। उन्होंने अमर उजाला को दिए इंटरव्यू में बताया था कि स्कूल के दिनों में वे अपने लंच बॉक्स में घर से मिले मम्मी के हाथ के पराठे बच्चों को बेचकर खुद कैंटीन में छोले भटूरे खाते थे। वरुण शर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2013 की कॉमेडी 'फुकरे' से की थी, जो एक स्लीपर हिट थी। फिल्म 'फुकरे' के लिए वरुण को बेस्ट मेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। इसी फिल्म के जरिए दर्शकों के बीच वे 'चूचा' के नाम से पहचाने जाते हैं। वरुण शर्मा को 'फुकरे' के अलावा, 'फुकरे रिटर्न्स' ‘फुकरे 3’, 'डॉली की डोली', 'छिछोरे', 'दिलवाले', 'राबता', ‘रूहि’, 'फ्राइडे', 'फोन भूत', 'तेरा क्या होगा लवली' और 'खानदानी शफाखाना' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। एंटरटेंनमेंट और फिल्म टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट वरुण शर्मा को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए पंजाब सरकार की तरफ से आइकन अवॉर्ड भी दिया जा चुका है।वरुण शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वे अपनी आगामी फिल्म 'राहु केतू' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें उनके साथ पुलकित सम्राट भी नजर आएंगे। पुलकित और वरुण की जोड़ी को फैंस 'फुकरे' से ही काफी पसंद करते हैं।
वरुण शर्मा का जन्म 4 फरवरी 1990 को पंजाब के जालंधर शहर में हुआ।। वरुण ने ITFT चंडीगढ़ से मीडिया में बैचलर डिग्री ली। वे बचपन से ही बहुत शरारती रहे हैं। उन्होंने अमर उजाला को दिए इंटरव्यू में बताया था कि स्कूल के दिनों में वे अपने लंच बॉक्स में घर से मिले मम्मी के हाथ के पराठे बच्चों को बेचकर खुद कैंटीन में छोले भटूरे खाते थे। वरुण शर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2013 की कॉमेडी 'फुकरे' से की थी, जो एक स्लीपर हिट थी। फिल्म 'फुकरे' के लिए वरुण को बेस्ट मेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। इसी फिल्म के जरिए दर्शकों के बीच वे 'चूचा' के नाम से पहचाने जाते हैं। वरुण शर्मा को 'फुकरे' के अलावा, 'फुकरे रिटर्न्स' ‘फुकरे 3’, 'डॉली की डोली', 'छिछोरे', 'दिलवाले', 'राबता', ‘रूहि’, 'फ्राइडे', 'फोन भूत', 'तेरा क्या होगा लवली' और 'खानदानी शफाखाना' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। एंटरटेंनमेंट और फिल्म टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट वरुण शर्मा को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए पंजाब सरकार की तरफ से आइकन अवॉर्ड भी दिया जा चुका है।वरुण शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वे अपनी आगामी फिल्म 'राहु केतू' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें उनके साथ पुलकित सम्राट भी नजर आएंगे। पुलकित और वरुण की जोड़ी को फैंस 'फुकरे' से ही काफी पसंद करते हैं।
शालिनी पांडे
- फोटो : इंस्टाग्राम
कौन हैं शालिनी पांडे?
23 सितंबर 1993 में जबलपुर में जन्मीं शालिनी की रुचि शुरुआत से ही अभिनय में थी। टीवी और फिल्मों में डेब्यू करने से पहले शालिनी जबलपुर में रंगमंच कलाकार भी रहीं। शालिनी ने साल 2016 में टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी। शुरुआती दौर में वो ‘मन में है विश्चास’ और ‘क्राइम पैट्रोल’ जैसे शाेज में नजर आईं। इसके बाद शालिनी ने दक्षिण भारतीय फिल्मों की तरफ रुख किया। मात्र 24 साल की उम्र में शालिनी ने तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित और विजय देवरकोंडा अभिनीत यह फिल्म सुपरहिट रही। इसके बाद शालिनी ने दक्षिण भारत में 'महानति', '118', '100% कधाल', 'गोरिल्ला', 'इद्दारी लोकम ओकाते' और 'इडली कढ़ाई' जैसी फिल्मों में काम किया। हिंदी फिल्मों में यूं तो शालिनी ने आनंद एल राय की फिल्म 'मेरी निम्मो' से डेब्यू किया था, पर यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि कई फिल्म फेस्टिवल में रिलीज की गई थी। बड़े पर्दे पर शालिनी ने 2022 में रिलीज हुई यशराज बैनर की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' से हिंदी डेब्यू किया। फिल्म में उनके अपोजिट रणवीर सिंह थे। साल 2017 में शालिनी टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हुई थीं। इसी साल उन्हें हैदराबाद मोस्ट डिजायरेबल वुमन लिस्ट में 19वां स्थान भी मिला था। इसके अलवा 2017 में ही शालिनी ने बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का जी सिने अवॉर्ड्स (तेलुगु) भी अपने नाम किया था। 2025 में शालिनी को बेस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस ओटीटी कैटेगरी में आईकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।
23 सितंबर 1993 में जबलपुर में जन्मीं शालिनी की रुचि शुरुआत से ही अभिनय में थी। टीवी और फिल्मों में डेब्यू करने से पहले शालिनी जबलपुर में रंगमंच कलाकार भी रहीं। शालिनी ने साल 2016 में टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी। शुरुआती दौर में वो ‘मन में है विश्चास’ और ‘क्राइम पैट्रोल’ जैसे शाेज में नजर आईं। इसके बाद शालिनी ने दक्षिण भारतीय फिल्मों की तरफ रुख किया। मात्र 24 साल की उम्र में शालिनी ने तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित और विजय देवरकोंडा अभिनीत यह फिल्म सुपरहिट रही। इसके बाद शालिनी ने दक्षिण भारत में 'महानति', '118', '100% कधाल', 'गोरिल्ला', 'इद्दारी लोकम ओकाते' और 'इडली कढ़ाई' जैसी फिल्मों में काम किया। हिंदी फिल्मों में यूं तो शालिनी ने आनंद एल राय की फिल्म 'मेरी निम्मो' से डेब्यू किया था, पर यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि कई फिल्म फेस्टिवल में रिलीज की गई थी। बड़े पर्दे पर शालिनी ने 2022 में रिलीज हुई यशराज बैनर की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' से हिंदी डेब्यू किया। फिल्म में उनके अपोजिट रणवीर सिंह थे। साल 2017 में शालिनी टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हुई थीं। इसी साल उन्हें हैदराबाद मोस्ट डिजायरेबल वुमन लिस्ट में 19वां स्थान भी मिला था। इसके अलवा 2017 में ही शालिनी ने बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का जी सिने अवॉर्ड्स (तेलुगु) भी अपने नाम किया था। 2025 में शालिनी को बेस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस ओटीटी कैटेगरी में आईकॉनिक गोल्ड अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।